PAK का दोहरा चेहरा आया सामने, प्रतिबंधित आतंकी समूहों से गृह मंत्री ने की मुलाकात

Edited By ,Updated: 22 Oct, 2016 08:50 PM

pakistan interior minister meets leaders of banned groups

आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर सामने आया है,वैसे तो पाक आतंकियों के मुद्दे पर इससे पीछे हटने की ...

इस्लामाबाद: आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर सामने आया है,वैसे तो पाक आतंकियों के मुद्दे पर इससे पीछे हटने की कोशिश करता है। वही दूसरी ओर उसके गृह मंत्री आतंकी संगठनों के नेताओं से मुलाकात करते हैं।


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के गृह मंत्री निसार अली खान ने दो प्रतिबंधित समूहों के प्रमुखों से मुलाकात की है जिसमें से एक को अमरीका ने खूंखार आतंकी घोषित किया हुआ है।यह मुलाकात इस आशंका के बीच हुई है कि ये संगठन अगले हफ्ते होने वाले इमरान खान के विरोध मार्च में शामिल हो सकते हैं जो भ्रष्टाचार के आरोपों पर प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बर्खास्तगी की मांग कर रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख खान ने धमकी दी है कि वह 2 नवंबर को राजधानी इस्लामाबाद को बंद कर देंगे।

तालिबान के गॉडफादर माने जाने वाले मौलाना समी-उल-हक ने एेलान किया था कि उनकी दिख्श-ए-पाकिस्तान काउंसिल(डीसीसी) प्रदर्शन में शामिल होगी जिस वजह से सरकार में खलबली मच गई थी।उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार देश में मदरसों को निशाना बना रही है। हक ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ कल निसार से मुलाकात की थी। उनके प्रतिनिधिमंडल में प्रतिबंधित अहल-ए-सुन्नत वल जमात (एएसडब्ल्यूजे) के मौलाना मोहम्मद अहमद लुधियानवी और प्रतिबंधित हरकत-उल-मुजाहिदीन (एचयूएम) के मौलाना फजल-उल-रहमान खलील सहित अन्य शामिल थे।

एचयूएम को प्रतिबंधित करने के बाद खलील ने अंसार-उल-उम्मा संगठन स्थापित किया था। एसडब्ल्यूजे, प्रतिबंधित शिया विरोधी सिपाह-ए-सेहाबा पाकिस्तान (एसएसपी) का उत्ताधिकारी है लेकिन कुछ साल पहले इसे भी प्रतिबंधित कर दिया गया था।प्रतिनिधिमंडल के नेता सरकार द्वारा उन लोगों के राष्ट्रीय पहचान पत्र रद्द करने के एेलान से गुस्सा थे जो चौथी सूची में शामिल हैं। इसका मतलब यह हुआ कि उनके लिए देश में कोई कारोबार करना या पासपोर्ट बनवाना अंसभव है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!