अमरीकी नए जनरलों को जगा रही पाकिस्‍तानी मिलिट्री !

Edited By ,Updated: 06 Mar, 2017 04:43 PM

pakistan says us to sort out mess in afghanistan

पाकिस्‍तानी मिलिट्री ने अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के नए जनरलों को चेता रही है कि जब तक संघर्षरत देशों में इस्‍लामिक स्‍टेट पर अमरीका और ब्रिटेन शिकंजा नहीं कसता तब तक वे अफगानिस्‍तान में फैली अव्‍यवस्‍था का का सामना करते रहेंगे...

इस्‍लामाबादः पाकिस्‍तानी मिलिट्री ने अमरीकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के नए जनरलों को चेता रही  है कि जब तक संघर्षरत देशों में इस्‍लामिक स्‍टेट पर अमरीका और ब्रिटेन शिकंजा नहीं कसता तब तक वे अफगानिस्‍तान में फैली अव्‍यवस्‍था का का सामना करते रहेंगे। पाकिस्‍तानी आर्मी के सीनियर अधिकारी के अनुसार, अफगानिस्‍तान से पश्‍चिमी सेना के हटने के बाद से सिक्‍योरिटी में गिरावट आ गई है।

इसका मतलब है कि अब पश्‍चिम का नियंत्रण खत्‍म हो गया है। यदि आइएस ओर तालिबान को ताकत मिलना जारी रहा तो इससे रूस सीरियाई तरीके से सामने आएगा। टेलीग्राफ ने नाम न बताते हुए पाकिस्‍तानी आर्मी अधिकारी के बयान का उल्‍लेख किया है। पाकिस्‍तानी मिलिट्री ने कहा कि हमने अमरीकी रक्षा सचिव जेम्स मैटीस को बता दिया कि अफगानिस्‍तान पर से कंट्रोल खत्‍म हो रहा है और यदि चीजें सही नहीं हुई तो अमरीका को गंभीर संकट झेलना होगा। आइ.एस. भी वहां बढ़ रहा है और यदि वे सीरिया और ईराक से निकल गए तो उनके लिए अगली जगह अफगानिस्‍तान ही होगा। उसने आगे बताया, ‘अफगान आर्मी में 350,000 सेना हैं लेकिन मात्र 20,000 मिशन पर जाने योग्‍य हैं।‘

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!