भुखमरी से जूझ रहा ये देश, गंदगी और मिट्टी के बिस्किट खाकर जीते हैं लोग (PICS)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 08 Feb, 2018 02:54 PM

people do anything to fill their stomach in poor country haiti

दुनिया में बहुत एेसे देश हैं जहां लोग भुखमरी से मर रहे हैं।  गरीबी रेखा से बहुत नीचे  इन देशों में लोगों को खाना तक नसीब नहीं होता है। आज एक ऐसे  ही देश के बारे में बताने जा रहें है जहां के लोग अपनी भूख मिटाने के लिए  कुछ ऐसा खाने को मजबूर हैं जिसे...

  नई दिल्लीः दुनिया में बहुत एेसे देश हैं जहां लोग भुखमरी से मर रहे हैं।  गरीबी रेखा से बहुत नीचे  इन देशों में लोगों को खाना तक नसीब नहीं होता है। आज एक ऐसे  ही देश के बारे में बताने जा रहें है जहां के लोग अपनी भूख मिटाने के लिए  कुछ ऐसा खाने को मजबूर हैं जिसे सुनते ही आप दांतों तले उंगली चबा लेंगे। भुखमरी से पीडि़त इस देश के लोग अपनी भूख शांत करने के लिए  गंदगी और मिट्टी के बने बिस्किट खाने को मजबूर हैं। यह देश है हैती जहां लाखों लोग कुपोषित हैं और पौष्टिक आहार का खर्च नहीं अदा कर सकते।
PunjabKesari
बता दें कि हैती की गिनती सरकार के उन दरिद्र देशों के रूप में होती है, जहां लाखों लोग गंदगी में रहने और गंदगी खाने को मजबूर हैं। यहां आज भी करीब तीन लाख लोगों के पास खाने के लिए पर्याप्त भोजन नहीं है। भूख यहां सबसे बड़ी समस्या बन गई है। जबकि 10 प्रतिशत हैतीवादी देश की कुल आय का 70 प्रतिशत हिस्सा कमाते हैं, लेकन ज्यादातर ऐसे हैं जो एक या दो यूएस डॉलर से भी कम की आय पर जीते हैं। इसलिए यहां कुपोषण की समस्या सबसे ज्यादा है और अगर इस चीज से बचना है तो मिट्टी से बने बिस्किट ही इनके जीने का सहारा हैं।
PunjabKesari
पौष्टिक आहार जैसे फल, दूध, दही , सब्जियां इनके लिए विलासता की चीजें मानी जाती हैं। इन मुश्किल परिस्थिति से बचने के लिए कुछ हैतीवासियों ने नमक, वनस्पति तेल और मिट्टी के मिश्रण के पुराने नुस्खे का सहारा ले रहे हैं। जिसे वहां के लोग बोन-बोन टैरेस कहते हैं यानि की कीचड़ के बिस्किट। मिट्टी के बिस्किट बनाने वाली एक महिला सिलेन डेनिस ने वल्र्ड फोकस के एक इंटरव्यू में बताया थ कि यह आपका पेट भर देता है। जब हम कुछ नहीं खा पाते हैं, तब ये मिट्टी का बिस्किट हमारा पेट भरता है।
PunjabKesari
महिलाओं द्वारा मिट्टी और पानी को मिलाकर लेई तैयार करने के बाद इन बिस्किट को सूरज की रोशनी में सुखाने के लिए जमीन पर डाल दिया जाता है। हैती के कुछ इलाकों में इन्हें बेचते भी हैं। इस मिट्टी को एक जगह से भरकर पहाड़ी क्षेत्रों में ले जाया जाता है और जो महिलाएं इसे बनाती हैं उनका मानना है कि इन बिस्किटों में भरपूर मात्रा में कैल्शियम और विटामिन रहते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!