फ्लाइट में यात्री ने बार-बार छोड़ी गैस, करवानी पड़ी एमरजैंसी लैंडिग

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Feb, 2018 12:58 PM

plane makes emergency landing in vienna after man refuses to stop fart

दुबई से एम्सटर्डम जा रही डच एयरलाइन की फ्लाइट में एक यात्री के हवा छोड़ने पर हंगामा हो गया और विमान की विएना में एमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ गई।  दरअसल विमान में जब एक यात्री के हवा छोड़ने ( पादने) की वजह से बाकी यात्री परेशान हो गए तो उन्होंने उस...

दुबईः दुबई से एम्सटर्डम जा रही डच एयरलाइन की फ्लाइट में एक यात्री के हवा छोड़ने पर हंगामा हो गया और विमान की विएना में एमरजैंसी लैंडिंग करानी पड़ गई।  दरअसल विमान में जब एक यात्री के हवा छोड़ने ( पादने) की वजह से बाकी यात्री परेशान हो गए तो उन्होंने उस यात्री को लेकर आपत्ति जताई  तो यात्री ने कई न्यूज रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए पाद रोकने से इंकार कर दिया।

 प्लेन के क्रू मेंबर्स से कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी वो शख्स गैस छोड़ता रहा। यह साफ नहीं हुआ कि वह यात्री किसी बीमारी से पीड़ित था या नहीं। हालांकि, जब उसने पाद रोकने से इंकार कर दिया तो इसी बीच वहां लड़ाई छिड़ गई। इसके बाद पायलट ने विएना इंटरनैशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट रोकने का निर्णय लिया। 

पायलट ने यात्रियों के हंगामा करने की शिकायत की और जैसे ही प्लेन लैंड हुआ, पुलिस एयरक्राफ्ट के पास पहुंची और 4 लोगों को एयरक्राफ्ट से हटा दिया गया। फिलहाल, यह साफ नहीं है कि हवा पास करने वाले शख्स का क्या हुआ लेकिन इसके साथ दो महिलाएं, जो उसी पंक्ति में बैठी थीं, को भी फ्लाइट से बाहर कर दिया गया। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!