इस्राइल: जिस कमरे में ठहरे हैं PM मोदी, उस पर नहीं होता किसी हमले का असर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 05 Jul, 2017 11:35 AM

pm modi housed at world most secure suite in israel

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 दिन के इस्राइल दौरे पर हैं। यहां वह जिस होटल में ठहरे हैं,

तेल अवीव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 3 दिन के इस्राइल दौरे पर हैं। यहां वह जिस होटल में ठहरे हैं, वह बेहद खास है। खबर के मुताबिक, पीएम मोदी इस्राइल में किंग डेविड होटल में ठहरे हैं, जोकि सुरक्षा के लिहाज से काफी मजबूत है। अगर पूरा होटल भी किसी हमले में तबाह हो जाता है, फिर भी पीएम के कमरे को आंच नहीं आएगी। उनका कमरा किसी भी कैमिकल, बम या ड्रोन हमले को झेल सकता है। इससे पहले इस होटल में अमरीका के कई राष्ट्रपति ठहर चुके हैं, जिनमें बिल क्लिंटन, जॉर्ज बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप का नाम शामिल है। 
PunjabKesari
होटल में कुल 110 कमरे हैं, जिन्हें भारतीय पीएम के आने से पहले ही खाली करवा लिया गया था। इसके अलावा होटल में पीएम मोदी के लिए पूरी तरह से शाकाहारी खाने की व्यवस्था की गई है। साथ ही उन्हीं फूलों का इस्तेमाल किया गया है जो भारतीय प्रतिनिधिमंडल को पसंद हैं। पीएम मोदी भारतीय समयानुसार मंगलवार शाम करीब 6:30 बजे तेल-अवीव के बेन गुरियन एयरपोर्ट पहुंचे, जहां इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने प्रोटोकॉल तोड़कर बड़ी गर्मजोशी से खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। माेदी ने भी इस्राइल के पीएम को गले लगाया और फिर दोनों देशों का राष्ट्रगान हुआ। पीएम बेंजामिन ने हाथ जोड़कर माेदी से हिंदी में कहा, 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त।'

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!