अमरीका की सुरक्षा के लिए खतरा हैं आेबामा, क्लिंटन की नीतियां : ट्रंप

Edited By ,Updated: 25 Aug, 2016 04:07 PM

policies of barack obama hillary clinton sacrificed american safety donald trump

राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि 8 साल में आेबामा-हिलेरी की नीतियों ने अमरीकियों ...

वॉशिंगटन: राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि 8 साल में आेबामा-हिलेरी की नीतियों ने अमरीकियों की सुरक्षा का बलिदान कर दिया और इसकी आजादी को कम कर दिया । मिसिसिपी के जैक्सन में कल एक चुनावी रैली के दौरान उन्होंने कहा,‘‘आेबामा-हिलेरी क्लिंटन की नीतियों के 8 सालों में हमारी सुरक्षा का बलिदान कर दिया गया और हमारी आजादी को कम कर दिया गया ।’’

ट्रंप(70) ने कहा, ‘‘हमारे यहां का काम विदेशों में चला गया है, इस्लामिक आतंकवाद हमारे समुद्री सीमाओं के भीतर तक फैल गया है और खुली सीमा ने हमारे कम आय वाले श्रमिकों को नुकसान पहुंचाया है और हमारी सुरक्षा पर खतरा पेश किया है।’’ अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति बराक आेबामा और डैमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी एवं अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन(68) पर लगातार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘अमरीका में यहां हम लोग जिन मुद्दों से जूझ रहे हैं ईयू में सदस्यता को लेकर जनमत संग्रह के दौरान ब्रिटेन को भी इसी तरह के मुद्दों का सामना करना पड़ा था । इस आंदोलन को ब्रेक्सिट के नाम से जाना गया ।’’

ट्रंप ने आरोप लगाया कि हिलेरी ने जो कुछ किया है उनका हर महत्वपूर्ण निर्णय इतिहास के गलत पक्ष की आेर रहा है और यह एक और गलती है । उन्होंने आरोप लगया, ‘‘अब, हिलेरी भूमंडलीकरण के समक्ष अमरीका का समर्पण करना चाहती हैं । वह चाहती हैं कि देश में कोई रोक टोक नहीं हो । वह विदेशी कंपनियों के लाभ के लिए लिखित व्यापार समझौते चाहती हैं । वह चाहती हैं कि सरकार लोगों की इच्छाओं को दरकिनार कर दे।’’  

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!