आसमान में दिखा दुर्लभ नजारा, कैमरे में हुआ कैद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Nov, 2017 03:52 PM

rare scenes showing in the sky captured in camera

खगोलविदों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अंतरिक्ष की दो अत्याधिक चमकीली और अति विशाल आकाशगंगाओं के बेहद करीब से मिलने की घटना को कैद किया है। इन दो आकाशगंगाओं के आमने-सामने आने की यह घटना आज से पहले कभी नहीं देखी गई थी। यह अति चमकीली आकाशगंगाएं...

न्यूयॉर्क: खगोलविदों ने एक बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए अंतरिक्ष की दो अत्याधिक चमकीली और अति विशाल आकाशगंगाओं के बेहद करीब से मिलने की घटना को कैद किया है। इन दो आकाशगंगाओं के आमने-सामने आने की यह घटना आज से पहले कभी नहीं देखी गई थी। यह अति चमकीली आकाशगंगाएं ब्रह्माण्डीय इतिहास के इस विशिष्टकाल में अत्यंत दुर्लभ हैं। साथ ही यह अब तक के सबसे तीव्र नक्षत्र निर्माण के बेहद चरम उदाहरणों में से एक को भी दर्शा सकते हैं।

कॉर्नेल यूनिर्विसटी के खगोलविदों ने एक दूसरे को प्रभावित करने वाली इन दो आकाशगंगाओं की गतिविधि को कैद किया है। इन्हें सामूहिक रूप से एडीएफएस-27 के तौर पर जाना जाता है। कॉर्नेल यूनिर्विसटी के खगोलविद डोमिनिक रिचर्स ने कहा कि धरती से इनकी अत्यंत दूरी और दोनों की प्रचंड तारा-निर्माण क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए, यह संभव है कि हम अब तक के सबसे तीव्र आकाशगंगा विलय को देखें।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!