रूस का अमरीका को लेकर खतरनाक खुलासा, दिया सबूत

Edited By Punjab Kesari,Updated: 15 Nov, 2017 04:23 PM

russia posts video game screenshot as   proof   of us helping isis

रूस के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका को लेकर खतरनाक खुलासा किया है। रूस ने दावा किया है कि अमरीका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की मदद कर रहा है, लेकिन उसने दावे के तौर पर जो तस्वीरें पेश की, उनमें से एक वीडियो गेम से ली गई है...

मॉस्कोः रूस के रक्षा मंत्रालय ने अमरीका को लेकर खतरनाक खुलासा किया है। रूस ने दावा किया है कि अमरीका आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) की मदद कर रहा है, लेकिन उसने दावे के तौर पर जो तस्वीरें पेश की, उनमें से एक वीडियो गेम से ली गई है। स्मार्टफोन पर खेले जाने वाले इस गेम का नाम 'एसी-130 गनशिप सिमुलेटर: स्पेशल ऑपरेशन स्क्वाड्रन' बताया जा रहा है।

रूसी रक्षा मंत्रालय ने   दावा किया कि तस्वीर से जाहिर होता है कि पिछले हफ्ते अमरीकी बलों की मदद से ISIS का काफिला सीरिया के एक शहर को छोड़कर जा रहा था। रूसी खुफिया एजैंसी ने बताया कि 4 अन्य तस्वीरें जून, 2016 के एक वीडियो से ली गई हैं। इसमें ईराक की वायुसेना आइएस के ठिकानों पर हमला करते दिखती है।


जाहिर होता है कि वीडियो गेम की तस्वीरें गेम की वेबसाइट पर डाले गए प्रमोशनल वीडियो और यूट्यूब चैनल से ली गई थीं। रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने सीरियाई सेना के साथ मिलकर पिछले हफ्ते अबू कमाल शहर को मुक्त कराया था। अमरीका के नेतृत्व वाले फौजी गठबंधन ने इलाके से भाग रहे आइएस आतंकियों के सफाए में सहयोग के आग्रह को ठुकरा दिया था।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!