माल ढुलाई के लिए चलने लगे सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक, पहली डिलीवरी भी की

Edited By ,Updated: 26 Oct, 2016 03:38 PM

self driving truck makes first delivery

सैल्फ-ड्राइविंग कार के बारे में तो आपने सुना ही है, अब माल ढुलाई के लिए सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक भी चलने लगे।

सैन फ्रांसिस्कोः सैल्फ-ड्राइविंग कार के बारे में तो आपने सुना ही है, अब माल ढुलाई के लिए सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक भी चलने लगे। रियलिटी बन चुके सैल्फ-ड्राइविंग ट्रक ने पिछले सप्ताह पहली डिलीवरी भी की, वह भी बगैर ड्राइवर 193 किलोमीटर का रास्ता तय करके। यह जानकारी ऊबर ऐंड ऐनह्यूसर-बुश के एग्जेक्यूटिव ने दी।

सैल्फ-ड्राइविंग ट्रक 'ओटो' ऊबर की सब्सिडियरी है। इस ट्रक ने बीते सप्ताह बुडवाईजर बियर के 45,000 कैन को वेयरहाउस तक पहुंचाया। पूरे  2 घंटे के इस ट्रक के सफर की निगरानी ट्रक का ड्राइवर कर रहा था, जो ट्रक की स्लीपर बर्थ पर बैठा था। यह जानकारी ओटो के सह संस्थापक लायर रॉन और ऐन्ह्यूसर-बुश के वरिष्ठ निदेशक(लॉजिस्टिक्स स्ट्रैटिजी) जेम्स सेम्ब्रॉट ने दी। ट्रक ने यह ट्रिप कैमरों, राडार और सैंसर्स के जरिए सड़क को पहचाना।

लायर और जेम्स के मुताबिक, सुबह-सुबह 89 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक द्वारा माल ढुलाई पहली ऐसी सफलता रही। नई टेक्नॉलजी से लैस ट्रक से ढुलाई के इस काम के लिए ओटो को मार्केट रेट से हिसाब से ही 470 डॉलर का भुगतान किया गया। 
 


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.