न्यूजीलैंड: बस में सिख व्यक्ति के साथ बदसलूकी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Jul, 2017 11:35 AM

sikh man asked to take off kirpan in australia bus

न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक सिख युवक के साथ नस्ली भेदभाव का मामला सामने आया ...

मेलबर्न: न्यूजीलैंड के ऑकलैंड शहर में एक सिख युवक के साथ नस्ली भेदभाव का मामला सामने आया है। बस में सवार सिख युवक से कृपाण हटाने और बस से उतरने को कहा गया। यह घटना तब हुई जब एक अन्य यात्री ने सिख युवक की कृपाण देखकर घबराहट में पुलिस को फोन कर दिया।

एक चश्मदीद के हवाले से न्यूजीलैंड हेराल्ड ने लिखा, 'हमने खिड़की से बाहर देखा कि सायरन की आवाज के साथ पुलिस वाहन हमारे पीछे आ रहा है। एक पुलिसकर्मी अपने हाथ में बंदूक लिए बस में घुस आया और सिख युवक से हाथ ऊपर करने और बस से बाहर निकलने को कहा।'

करीब 20 साल के सिख यात्री ने पगड़ी पहन रखी थी और अपनी पीठ पर बाई ओर कृपाण लटकाए हुए था। पुलिस ने उसकी कृपाण उतार दी। 


पुलिस की एक प्रवक्ता ने बताया कि बस यात्रियों में से एक ने कृपाण देखने के बाद पुलिस को फोन किया था। प्रवक्ता ने कहा कि हथियार कानून उल्लंघन से निपटने वाले दस्ते को नहीं भेजा गया था। खबर के अनुसार, पुलिस ने उस व्यक्ति से बात की, वह सिख है।रिपोर्ट में कहा गया,वह पारंपरिक कृपाण को अपने पास रखे हुए था, जो सिखों की एक प्रथा है। पुलिस ने सिख युवक से बात की और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।प्रवक्ता ने बताया कि उस कृपाण को जब्त नहीं किया गया।बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में 72,000 से अधिक सिख रहते हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!