नए साल की शुरुआत में मौन हुआ इंडोनेशिया, सोशल मीडिया भी किया बैन

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Mar, 2018 10:46 AM

silent indonesia social media also banned at the beginning of the new year

इंडोनेशिया काफी हलचल भरा शहर है पर इस बार यहां पर कुछ अलग ही नजारा है । दरअसल हिंदू द्वीप पर नए साल की शुरूआत में कुछ बड़े कदम उठाए गए है। इंडोनेशिया की सामान्य रूप से हलचल वाली बाली ने सोशल मीडिया को बंद कर दिया है। एक दिन के मौन के लिए

इंटरनैशनल डेस्कः इंडोनेशिया काफी हलचल भरा शहर है पर इस नए साल यहां पर कुछ अलग ही नजारा है । दरअसल हिंदू द्वीप पर नए साल की शुरूआत में कुछ बड़े कदम उठाए गए है। इंडोनेशिया की सामान्य रूप से हलचल वाली बाली ने सोशल मीडिया को बंद कर दिया है। एक दिन के मौन के लिए सभी दुकानें बंद कर दी हैं और एयरपोर्ट से उड़ानों को भी रद्द कर दिया गया है। 
PunjabKesari
नए वर्ष में का आगाज सुबह 6 बजे शुरू हुआ, शांति को सुनिश्चित करने के लिए विशेष गश्ती को छोड़कर 24 घंटों के लिए सड़कों और समुद्र तटों को खाली करवाया गया। इस साल पहली बार, फोन कंपनियों ने इस द्वीप पर मोबाइल इंटरनेट को बंद करने पर सहमति जताई है जो 40 लाख से ज्यादा लोगों के लिए घर है।
PunjabKesari
किसी भी फेसबुक, इंस्टाग्राम या त्वरित मैसेजिंग ऐप के अलावा, टेलीविज़न और रेडियो प्रसारण भी बंद कर दिया गया है ।  बाली के एक टूर गाइड कादक चिंटिनी ने कहा, "नए वर्ष, हमारे लिए बुरा विचारों और कर्मों को हमारे दिल और दिमाग से धोने का समय है। इस बार पहली बार एेसा हुआ है कि इंटरनैट को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।बाली के पर्यटकों और गैर हिंदू निवासियों के लिए ये असुविधा थी, लेकिन अन्य लोगों ने इसका स्वागत किया। बाली प्रांतीय राजधानी Denpasar के निवासी Komang Suda ने कहा, "यह निश्चित रूप से एक शांत माहौल प्रदान करेगा ताकि हम ध्यान और प्रार्थना को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित कर सकें।"

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!