सिंगर का ट्रंप के लिए गाने से इंकार(Pics)

Edited By ,Updated: 02 Jan, 2017 05:45 PM

singer rejects to sing in trump oath ceremony resigns musical group

अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप की एक मेंबर ने गाने से साफ...

वॉशिंगटन:अमरीका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह में मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप की एक मेंबर ने गाने से साफ इंकार कर दिया है।


इस ग्रुप की मेंबर जेन चैम्बरलेन ने ट्रंप के लिए गाने से मना करते हुए ग्रुप के प्रैसिडेंट को अपना इस्तीफा भी सौंप दिया।उन्होंने कहा कि ट्रंप के लिए समारोह में गाने का मतलब तानाशाही रवैये का समर्थन करना है।जेन ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मैंने खुद से कहा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा। मैंने महसूस किया कि मैं इंसान और भगवान में फर्क कर सकती हूं।मैं इतना ही कहना चाहती हूं कि 'हिटलर' पर फूल नहीं चढ़ाऊंगी।ये भी तय है कि मैं ट्रंप के लिए गाना नहीं गाऊंगी।


बता दें कि मॉर्मन टैबरनेकल कॉयर ग्रुप कॉयर जॉर्ज एचडब्ल्यू बुश (1989), रिचर्ड निक्सन (1969) और लिंडन जॉनसन (1965) के शपथ ग्रहण समारोह में गाना गा चुका है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!