32,000 फुट ऊंचाई पर विमान में आतंक का साया, सासंत में फंसी यात्रियों की जान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Oct, 2017 04:45 PM

terror as airasia flight turns back to australia

सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया के लिए उड़ान भरने वाले एयर एशिया के  यात्रियों से भरे एक विमान में उस समय आतंक फैल गया जब अचानक तकनीकी खराबी आने से विमान हवा में हिचकोले खाने लगा।

पर्थः सोमवार को ऑस्ट्रेलिया से इंडोनेशिया के लिए उड़ान भरने वाले एयर एशिया के  यात्रियों से भरे एक विमान में उस समय आतंक फैल गया जब अचानक तकनीकी खराबी आने से विमान हवा में हिचकोले खाने लगा। हादसे से बचने के लिए विमान को 32,000 फुट की ऊंचाई तक ले जाने के बावजूद पर्थ वापस लौटने के लिए मजबूर होना पड़ा। यात्रियों को जब इस बारे में पता चला तो वे बुरी तरह घबरा गए और अपने ऑक्सीजन मुखौटे तक उतार कर फैंक दिए।

PunjabKesariऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने एयर एशिया के हवाले से बताया कि "तकनीकी समस्या"के चलते विमान को उड़ान के केवल 25 मिनट बाद ही  32,000 फुट से 10,000 फुट तक ले जाना पड़ा। इस वाक्या के ऑनलाइन हुए वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह बुरी तरह सहमे हुए यात्रियों को एयर एशिया स्टाफ ऑक्सीजन मास्क पहनने के लिए कहता है।

इस दौरान एक भयभीत यात्री ने बताया कि यह बहुत भयावह अनुभव था।" उधर, इस संबंध में एयर एशिया ने विमान में अचानक तकनीकी खराबी कारण यात्रियों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है। एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि यात्रियों और चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर विमान को तुरंत वापस उतारने का निर्णय लिया गया। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!