आस्ट्रेलिया के इस जोड़े ने भारत आकर की दोबारा शादी, ये थी वजह (तस्वीरें)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Mar, 2018 10:57 AM

this couple from australia came to india and married hindu customs see photos

शादी का बंधन हर किसे के लिए महत्वर्पूण होता है फिर वो चाहे विदेश का हो या भारत का। भारतीय संस्कृति में शादी देखने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है क्योंकि पति द्वारा दिए पत्नी को 7 वचन हिंदू रीति रिवाज से की शादी में ही दिए जाते है

इंटरनैशनल डेस्कः शादी का बंधन हर किसे के लिए महत्वर्पूण होता है फिर वो चाहे विदेश का हो या भारत का। भारतीय संस्कृति में शादी देखने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है क्योंकि पति द्वारा दिए पत्नी को 7 वचन हिंदू रीति रिवाज से की शादी में ही दिए जाते है। भारत में शादी के जुड़ा एक दिल्चस्प मामला सामने आया है। आस्ट्रेलिया से भारत घूमने आए जोड़े को यहां के रीति रिवाज इतने भा गए कि उन्होंने सात जन्मों का बंधन बांध लिया।
PunjabKesari
शुक्रवार को कुजौं-मैकोट क्षेत्र के पौराणिक गणजेश्वर मंदिर में इस विदेशी दंपति ने सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने की कसम खाई।आस्ट्रेलिया निवासी पीटर (65) और उनकी पत्नी रोंडा (65) पिछले एक हफ्ते से चमोली जिले के भ्रमण पर हैं। 14 मार्च को यह विदेशी दंपति गोपेश्वर से चार किलोमीटर दूर रौली गांव पहुंचा। वहां उन्होंने होम स्टे किया। इसी दौरान उनकी मुलाकात फ्रेनवे ट्रेवल कंपनी की अध्यक्ष पूनम रावत से हुई।पीटर और रोंडा यहां के रीति-रिवाज और संस्कृति से इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने हिंदू रीति-रिवाज के साथ पुन: विवाह रचाने की इच्छा जताई।
PunjabKesari
पूनम रावत और उनके परिजनों ने शादी की सभी तैयारियां की। शादी के लिए उन्हें अर्जुन और शर्मिला नाम दिया गया।शुक्रवार को कुजौं-मैकोट क्षेत्र में स्थित गणजेश्वर मंदिर में आस्ट्रेलियन दंपति पीटर और रोंडा का हिंदू रीति-रिवाज के साथ विवाह संपन्न कराया गया। यहां मंत्रोच्चारण के साथ दंपति ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए।
PunjabKesari
पूनम रावत ने बताया कि उनकी फ्रेनवे ट्रेवल कंपनी की शाखा का संचालन जर्मनी में भी किया जा रहा है।  कंपनी की ओर से विदेशी पर्यटकों को होम स्टे के जरिए उत्तराखंड की संस्कृति और लोक जीवन से रूबरू कराने का कार्य किया जा रहा है। अर्जुन (पीटर) ने कहा कि हिंदू धर्म में शादी का यह विधान अनूठा है। इसी से प्रभावित होकर उन्होंने यहां दोबारा विवाह रचाया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!