'टाइटन' और एलियन को लेकर चौकाने वाला खुलासा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Oct, 2017 12:49 PM

titan may be the alien home

एलियन आज भी इंसानों के लिए रहस्य  बने हुए हैं। बेशक समय-समय पर इनके होने के सबूत भी मिलते रहे हैं लेकिन अभी तक एलियन के ठिकानों का पता कोई नहीं लगा सका है...

सिडनीः एलियन आज भी इंसानों के लिए रहस्य  बने हुए हैं। बेशक समय-समय पर इनके होने के सबूत भी मिलते रहे हैं लेकिन अभी तक एलियन के ठिकानों का पता कोई नहीं लगा सका है। हालांकि साइंस एडवांस जर्नल की एक स्टडी के मुताबिक शनि के सबसे बड़े उपग्रह 'टाइटन' का वातावरण एलियन के रहने के लिए सबसे माकूल है। कॉर्नल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने कुछ समय पहले ही टाइटन पर विनायल साइनाइट मिलने का दावा किया था। विनायल साइनाट को फोस्फो लिपिड्स का विकल्प माना जाता है। 
PunjabKesari
इंसानों और एलियन का शरीर कोशिकाओं और ग्रंथियों से मिलकर बन है। शोधकर्ताओं के मुताबिक इंसान के शरीर की कोशिकाओं में फोस्फो लिपिड पाया जाता है जबकि एलियन को जिंदा रहने के लिए विनायल साइनाइट की जरूरत पड़ती है। टाइटन में विनायल साइनाइट की मात्रा काफी अधिक है, ऐसे में वहां पर एलियन को होना भी स्वभाविक माना जा रहा है।

शनि के सबसे बड़े उपग्रह 'टाइटन' की सतह का तापमान -290 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है जो विनायल साइनाइट के लिए बेहतर विकल्प साबित होता है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ब्रह्मांड पर नजर रखने वाली हबल स्पेस दूरबीन से मिली जानकारी के अनुसार टाइटन में पाई गई झील (इलीजिया मेयर) में विनायल साइनाइट की इतनी मात्रा पाई गई है कि वहां पर एलियन का पाया जाना स्वाभाविक है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!