ट्रंप प्रशासन ने इस वर्क-परमिट पर जवाब के लिए मांगी मोहलत

Edited By ,Updated: 08 Mar, 2017 12:13 PM

trump administration seeks 60 days from court to respond on work permits

एच1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमरीका में काम करने का अधिकार देने के लिए आेबामा प्रशासन के दौरान लिए गए एक फैसले को अदालत में चुनौती...

वाशिंगटन: एच1बी वीजाधारकों के जीवनसाथियों को अमरीका में काम करने का अधिकार देने के लिए आेबामा प्रशासन के दौरान लिए गए एक फैसले को अदालत में चुनौती देने वाले मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए ट्रंप प्रशासन ने 60 दिन का समय मांगा है।

आेबामा प्रशासन द्वारा अपने अंतिम चरण में उठाए गए इस कदम का एच-1बी वीजा का लाभ लेने वाले बड़े समुदाय ने स्वागत किया था। इस समुदाय में मुख्य तौर पर भारतीय शामिल हैं। हालांकि कई अमरीकी समूहों ने आेबामा प्रशासन के इस फैसले को वाशिंगटन डीसी की एक संघीय अदालत में चुनौती दी थी।एक फरवरी को न्याय मंत्रालय ने कोलंबिया सर्किट की अपीली अदालत में एक अपील दाखिल की थी, जिसका शीर्षक था- ‘60 दिनों तक कार्यवाही को निलंबित करने का सहमति प्रस्ताव’।

सरकार ने इस मामले में 60 दिन के स्थगन की मांग की है ताकि ‘‘आगामी नेतृत्व के लोगों को मुद्दों पर गौर करने का पर्याप्त समय मिल जाए।’’ इमिग्रेशन वॉयस ने कल एक बयान में कहा कि यह ‘खासतौर पर चिंताजनक’ है क्योंकि अटॉर्नी जनरल जेफ सेशन्स जब अमरीकी सीनेटर थे, तब उन्होंने एच-4 नियम को ‘‘आव्रजन नियमों में एक एेसा बदलाव बताया था, जो अमरीकी कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाता है।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!