‘PAK के खिलाफ कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेगा ट्रंप प्रशासन’

Edited By Punjab Kesari,Updated: 26 Aug, 2017 03:50 PM

trump administration will not shy away from tougher steps against pak report

अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अगर जरूरत हुई तो ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने से परहेज नहीं करेगा ताकि उसके नेताओं को यह समझाया जा ...

वॉशिंगटन: अमरीका के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अगर जरूरत हुई तो ट्रंप प्रशासन पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने से परहेज नहीं करेगा ताकि उसके नेताओं को यह समझाया जा सके कि आतंकवादी समूहों पर कार्रवाई करना उनके ही हित में है।  


अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि प्रशासन का मानना है कि अफगानिस्तान से सेना वापसी के लिए समयसीमा नहीं होने से पाकिस्तान को वह सब घेरेबंदी नहीं करने पड़ेगी जो वह पहले करता रहा था। अफगानिस्तान और दक्षिण एशिया के लिए नई रणनीति पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के संबंध में प्रश्न पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया,‘‘हमें लगता है कि वे इन कुछ समूहों को इसलिए लगातार समर्थन देते रहे हैं क्योंकि इस क्षेत्र में अमरीकी प्रतिबद्धता के बारे में बहुत अनिश्चितता है।’’  


अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को दक्षिण एशिया नीति की रूपरेखा पेश करते हुए सैनिकों की जल्दबाजी में वापसी कराने से इंकार किया था। आतंकवादियों को लगातार सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराए जाने पर उन्होंने पाकिस्तान को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी और अमरीका के सबसे लंबे समय तक चलने वाले युद्ध को समाप्त करने में भारत की एक बेहतर भूमिका और युद्धग्रस्त देश में शांति लाने की वकालत की।  


प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि नई अफगानिस्तान नीति उससे उलट है जैसी नीति अमरीका पहले पाकिस्तान से निपटने में इस्तेमाल करता आया था। संवाददाता सम्मेलन में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा,‘‘वह पाकिस्तानी नेताओं को समझाएंगे कि इन समूहों का खात्मा उनके हित में है और अगर वह नहीं मानते हैं तो यह प्रशासन कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेगा।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!