भारत से दोस्ती, चीन और पाक को सबक सिखाने की बात करते हैं हिलेरी-ट्रंप

Edited By ,Updated: 06 Nov, 2016 11:03 AM

trump and hillary stand on pakistan and china

अमरीकी चुनाव में महज कुछ दिन बाकी है उसके बीच भारत,चीन और रूस जैसे देश ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है।दरअसल दोनों उम्मीदवारों की बात करें तो हिलेरी...

न्यूयॉर्क:अमरीकी चुनाव में महज कुछ दिन बाकी है उसके बीच भारत,चीन और रूस जैसे देश ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए है।दरअसल दोनों उम्मीदवारों की बात करें तो हिलेरी और ट्रंप दोनों ही चीन और पाकिस्तान को सबक सिखाने की और भारत से दोस्ती बनाए रखने की बात कर रहे है।हिलेरी की बात करें तो वह साफ कहती है कि अगर ट्रंप जीते तो वो पुतिन के कठपुतली की तरह काम करेंगे।अमरीका में चुनाव 8 नवंबर(भारतीय वक्त के मुताबिक 9 नवंबर)को है। 


पाक को सजा और चीन को अपने तरीके से हैंडल करेंगे ट्रंप 
ट्रंप हमेशा से पाक के खिलाफ है और वहां मौजूद परमाणु हथियारों को पूरी दुनिया के लिए खतरा बताते है।ट्रंप का कहना है कि पाक से निपटने के लिए भारत अमरीका की मदद कर सकता है।पाक ने 9/11हमले के बाद कई बार धोखा दिया है।ट्रंप पहले भी अपने बयानों में भारत की जमकर तारीफ करते रहे है।ट्रंप कह चुके हैं कि भारत के लोग और उनका देश शानदार हैं।अगर मैं राष्ट्रपति बना तो भारत और अमरीका के संबंध और मजबूत होंगे। मैं पी.एम मोदी का भी प्रशंसक हूं।मोदी एक ऊर्जावान शख्स हैं जिन्होंने इकोनॉमिक रिफॉर्म्स और ब्यूरोक्रेसी में सुधार कर भारत को ग्रोथ दिलाई है।ट्रंप ने कहा था कि हम चीन को अपने देश का 'रेप' करते रहने की छूट नहीं दे सकते।चीन के साथ अमरीकी व्यापार घाटे की तुलना करते हुए ट्रंप चीन पर जमकर बरसे थे और कहा कि अगर वह राष्ट्रपति बनते हैं तो चीन को तरीके से हैंडल करेंगे।


भारत से रिश्ते मजबूत रखेंगी हिलेरी
हिलेरी का कहना है कि वो राष्ट्रपति ओबामा की तरह ही रिश्ते मजबूत करेंगी।हिलेरी ने 2011 में  कहा था कि वर्ल्ड ऑर्डर जिस ढंग से बदल रहा है, उसमें अमरीका का भारत एक अहम साझेदार बन सकता है।21 वीं सदी भारत की होगी।चीन पर वार करते हुए हिलेरी ने कहा था कि चीन हमारे बाजारों में सस्ते उत्पादों को अवैध तरीके से उतारता है और हमारे व्यापार संबंधी राज चुराता है,अपनी मुद्रा से खेल खेलता है,सरकारी कंपनियों को अनुचित लाभ देता है और अमरीकी कंपनियों के साथ भेदभाव करता है।हम चीन के अवैध कामों के लिए उस पर आरोप तय करेंगे।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!