चुनाव नतीजों पर ट्रंप की टिप्पणियां हैं खतरनाक:आेबामा

Edited By ,Updated: 21 Oct, 2016 04:12 PM

trump poll rigging comments is dangerous says obama

आम चुनाव के नतीजे स्वीकार करने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कोई वादा करने से इंकार करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप...

वॉशिंगटन: आम चुनाव के नतीजे स्वीकार करने से जुड़ा सवाल पूछे जाने पर कोई वादा करने से इंकार करने वाले रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना करते हुए अमरीकी राष्ट्रपति बराक आेबामा ने कहा है कि मतदाता धोखाधड़ी और चुनावों में धांधली के आरोप ‘खतरनाक’ हैं और ये ‘हमारे लोकतंत्र को कमजोर करते’ हैं।  


आेबामा ने कल फ्लोरिडा में एक चुनावी रैली के दौरान कहा,‘‘आप बिना किसी साक्ष्य के धांधली या धोखाधड़ी की बात कहते हैं।ट्रंप अमरीकी इतिहास में किसी बड़ी पार्टी के एेसे पहले उम्मीदवार बन गए हैं, जो कहता है कि वह चुनाव हारने के बाद भी हार नहीं मानेगा और फिर वह कहता है कि यदि वह जीत जाता है तो नतीजों को स्वीकार कर लेगा। यह कोई मजाक का मुद्दा नहीं है।’’उन्होंने कहा,‘‘अधिकतर रिपब्लिकन लोगों ने यह माना है कि इतने बड़े देश में चुनाव की धांधली का कोई तरीका नहीं है। मैं नहीं जानता कि ट्रंप वास्तव में कभी मतदान केंद्र पर गए भी हैं या नहीं? वहां मतदान करवाने के लिए डैमोक्रेट और रिपब्लिकन सदस्य मौजूद रहते हैं।’’आेबामा ने कहा कि ट्रंप के आरोप किसी अन्य झूठ से कहीं ज्यादा है। यह खतरनाक है क्योंकि जब आप हमारे चुनाव की वैधता को लेकर लोगों के दिमाग में शक के बीज बोने की कोशिश करते हैं तो इससे हमारा लोकतंत्र कमजोर होता है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!