50 से अधिक मुस्लिम देशों के नेताओं के साथ लंच करेंगे ट्रंप, इस्लाम पर देंगे शांतिप्रिय भाषण

Edited By ,Updated: 17 May, 2017 12:42 PM

trump saudi arabia tour agenda includes a case of fighting radical islam

अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह सऊदी अरब की यात्रा के साथ राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा शुरू करेंगे जहां वह इस्लाम की उन धाराओं से संघर्ष...

वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस सप्ताह सऊदी अरब की यात्रा के साथ राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहली विदेश यात्रा शुरू करेंगे जहां वह इस्लाम की उन धाराओं से संघर्ष करने की जरूरत पर जोर देंगे जो कट्टरपंथ को बढ़ावा देती हैं। 


अमरीका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एच आर मैकमास्टर ने कल व्हाइट हाऊस में संवाददाताओं से कहा,‘‘वह 50 से अधिक मुस्लिम देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे और दोपहर का भोजन उनके साथ करेंगे। वह वहां कट्टरपथी विचारधारा से निपटने की आवश्यकता एवं अपनी उम्मीदों पर प्रत्यक्ष और प्रेरणादायक भाषण देंगे। राष्ट्रपति उम्मीद करते हैं कि विश्वभर में इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग इसके शांतिप्रिय रूप को अपनाएंगे।’’ उन्होंने ट्रंप की यात्रा संबंधी जानकारी देते हुए कहा,‘‘इस भाषण का मकसद संपूर्ण सभ्यता के साझे दुश्मनों के खिलाफ व्यापक मुस्लिम जगत को एकजुट करना और हमारे मुसलमान साझेदारों के प्रति अमरीका की प्रतिबद्धता को दर्शाना होगा।’’ 


सऊदी शाह सलमान अमरीका के राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे। मैकमास्टर ने कहा कि ट्रंप कई समझौतों पर हस्ताक्षर करने के लिए आयोजित एक समारोह में भाग लेंगे। ये समझौते अमरीका और सऊदी अरब की सुरक्षा एवं आर्थिक सहयोग को और मजबूत करेंगे। राष्ट्रपति और प्रथम महिला सऊदी शाही परिवार के सदस्यों के साथ एक अधिकारिक रात्रिभोज भी करेंगे।उन्होंने कहा कि इस दौरान ट्रंप और खाड़ी सहयोग परिषद के सदस्यों के बीच द्विपक्षीय बैठक भी होगी। ट्रंप खाड़ी देशों के नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। ट्रंप कट्टरवाद का मुकाबला करने और संयम को प्रोत्साहित करने के इरादे से बनाए गए एक केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे। एनएसए ने कहा, ‘‘इस केंद्र को स्थापित और शुरू करके, सऊदी अरब समेत हमारे मुस्लिम मित्र अतिवाद और उन लोगों के खिलाफ कड़ा रख अपना रहे हैं जो अपने आपराधिक एवं राजनीतिक एजेंडों को पूरा करने के लिए धर्म की गलत व्याख्या करते हैं।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!