ईरान न्यूक्लियर डील को लेकर आक्रामक हुए ट्रंप, दी धमकी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 14 Oct, 2017 10:40 AM

trump strikes blow at iran nuclear deal in major us policy shift

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक रुख दिखाते हुए 2015 के ईरान न्यूक्लियर डील को मान्यता न देने का फैसला किया है। ट्रंप ने इस डील को रद्द करने की धमकी देते हुए कहा कि तेहरान समझौते का पालन नहीं कर रहा है...

वॉशिंगटनः अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आक्रामक रुख दिखाते हुए 2015 के ईरान न्यूक्लियर डील को मान्यता न देने का फैसला किया है। ट्रंप ने इस डील को रद्द करने की धमकी देते हुए कहा कि तेहरान समझौते का पालन नहीं कर रहा है। ट्रंप ने शुक्रवार को नई ईरान नीति की घोषणा की, जोकि अमरीकी नीतियों में बड़े बदलाव के तौर पर देखी जा रही है।अपने भाषण में ट्रंप ने ईरान के न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम और मध्य पूर्व में चरमपंथियों के समर्थन को लेकर और ज्यादा आक्रामक रुख अपनाने के संकेत दिए हैं।

डील के भविष्य का संकेत देते हुए अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान समझौते का पालन नहीं कर रहा है और उनका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि ईरान न्यूक्लियर हथियार न बना पाए। ट्रंप ने ईरान के इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गॉर्ड कॉर्प्स पर प्रतिबंध लगाने के संकेत देते हुए तेहरान की जमकर आलोचना की और सीरिया, यमन और ईराक में अमेरिकी कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया। अमरीकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम उस पर रास्ते पर नहीं चल सकते जिसका अंत बहुत ज्यादा हिंसा, अत्यधिक आतंक हो और साथ में ईरान के परमाणु हथियारों की धमकी भी हो।

ईरान को लेकर ट्रंप के आक्रामक रुख की इजरायल ने तारीफ की है, जिसे ईरान का धुर विरोधी माना जाता है। हालांकि यूरोपीय सहयोगियों ने ट्रंप की आलोचना की है।ट्रंप का यह कदम उनकी अंतर्राष्ट्रीय समझौतों में 'अमरीका फर्स्ट' नीति के तहत देखा जा रहा है. जिसके तहत उन्होंने पेरिस क्लाइमेट समझौता और ट्रांस-पैसिफिक पार्टनरशिप ट्रेड टॉक से अमरीका को अलग कर लिया।

इसके अलावा कनाडा और मेक्सिको के साथ नॉर्थ अमरीकन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर दोबारा बातचीत की।अमरीका की इस नई नीति ने तेहरान को नाराज कर दिया है।साथ ही समझौते के दूसरे साझेदारों के बीच वॉशिंगटन को अलग-थलग कर दिया है। इस समझौते में ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, रूस, चीन और यूरोपियन यूनियन भी हस्ताक्षरकर्ता थे। इनमें से कई सारे देशों को ईरान के साथ व्यापार के मोर्च पर फायदा मिला है।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!