पाकिस्तान के प्रति ट्रंप के रूख में बदलाव की संभावना नहीं: किनजिंगर

Edited By ,Updated: 03 Dec, 2016 11:59 AM

trump unlikely to push back against pak us congressman

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के संदर्भ में अमरीका के एक प्रभावशाली कांग्रेस सांसद ने कहा कि नवनिर्वाचित ...

वाशिंगटन:पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के साथ डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत के संदर्भ में अमरीका के एक प्रभावशाली कांग्रेस सांसद ने कहा कि नवनिर्वाचित राष्ट्रपति के अपना कार्यकाल संभालने के बाद पाकिस्तान के प्रति उनके रूख में बदलाव की संभावना नहीं है।  


इराक और अफगानिस्तान युद्धों के मामले में दिग्गज रिपब्लिकन सांसद एडम किनजिंगर ने ‘सीएनएन’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा,‘‘मैं नहीं समझता कि किसी को भी यह आशंका है कि डोनाल्ड ट्रंप पाकिस्तान के प्रति अपने रूख में तब्दीली लाएंगे।वह इसके लेकर बहुत स्पष्ट हैं।’’शरीफ के साथ फोन पर हुई उनकी बातचीत के बारे में पूछे जाने पर किनजिंगर ने कहा, ‘‘इस मामले में आपके पास उस प्रतिलिपि से मिला बयान है जो हो भी सकता है अथवा नहीं भी।बहरहाल, बतौर अमरीकी राष्ट्रपति इन अहम मुद्दों पर डोनाल्ड ट्रंप कैसे होंगे, मुझे नहीं लगता यह उस बात को प्रदर्शित करता है।’’  


पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय(पीएमआे)के अनुसार ट्रंप ने शरीफ को एक ‘‘शानदार शख्स’’ बताते हुए कहा था कि आप(शरीफ)मेरी जो भी भूमिका चाहते हैं उसके लिए मैं तैयार हूं और उसे निभाने की इच्छा रखता हूं।’’उन्होंने कहा,‘‘अमरीका में विदेश नीति के कई विश्लेषकों ने इसके लिए ट्रंप की आलोचना की है।मुझे लगता है कि किसी से यह कहना कि आप मुझसे जो भी भूमिका चाहते हैं उसे मैं निभाउंगा, थोड़ा अनुचित है।’’किनजिंगर ने कहा,‘‘निश्चित रूप से अमरीका जैसे देश के तौर पर हमें इस तथ्य पर गर्व है कि हम मुक्त दुनिया के नेता रहे हैं। हमें इन गठबंधनों पर गर्व रहा है लेकिन एेसे अधिकतर गठबंधनों में हम नेतृत्वकर्ता ही रहे हैं।’’बहरहाल, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि डोनाल्ड ट्रंप इस वक्त नए हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!