आतंकवाद के मुद्दे पर अमरीकी सांसदों ने पाक को लताड़ा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 17 Jun, 2017 02:59 PM

two us lawmakers ask trump admin to cut pakistan aid for supporting terror

अमरीका के दो शीर्ष सांसदों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में ट्रंप प्रशासन से कटौती करने की मांग...

वॉशिंगटन: अमरीका के दो शीर्ष सांसदों ने पाकिस्तान पर आतंकवाद का समर्थन करने का आरोप लगाते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में ट्रंप प्रशासन से कटौती करने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि इस्लामाबाद के लिए अमरीकी हथियारों को हासिल करना मुश्किल कर देना चाहिए ।  


कांग्रेस के समक्ष सुनवाई के दौरान सांसद डाना रोहराबाचेर और टेड पो ने पाकिस्तान पर आतंकवाद में शामिल होने का आरोप लगाया और कहा कि अमरीका को इन्हें दी जाने वाली सैन्य सहायता में कटौती करनी चाहिए। रोहराबाचेर ने हाऊस फॉरेन अफेयर्स सबकमेटी ऑन टेररिज्म, नॉन-प्रोलिफरेशन एंड ट्रेड हियरिंग ऑन फॅारेन मिलिट्री सेल्स के दौरान कहा,हमें यह कहने की जरूरत है कि हम पाकिस्तान जैसे देशों को हथियार मुहैया नहीं कराने जा रहे हैं क्योंकि हमें डर है कि वह इससे हमारे ही लोगों को मारेंगे और हमें पता है कि वह आतंकवाद में शामिल हैं। उन्होंने कहा,हम जानते हैं कि उन्होंने अब क्या किया है। वह अभी भी डाक्टर अफरीदी (आेसामा बिन लादेन का पता लगाने में मदद की)को तहखाने में रखे हुए हैं।  

रोहराबाचेर ने कहा,हमें हमारी सहायता और हथियार प्रणाली मिस्र जैसे देशों को मुहैया करानी चाहिए जो पश्चिमी सभ्यता सहित सभी सभ्यताओं के लिए मौजूद खतरे के खिलाफ लड़ रहा है और हमें पाकिस्तान जैसे देशों के लिए अमरीकी हथियारों को हासिल करना और भी कठिन बना देना चाहिए। हाऊस फॉरेन अफेयर्स सबकमेटी ऑन टेररिज्म, नॉन-प्रोलिफरेशन एंड ट्रेड अध्यक्ष सांसद टेड पो ने कहा कि अमरीका को पाकिस्तान के साथ कुछ समस्याए हैं, पाकिस्तान अरीका का वफादार है या सहायता पाने के मुद्दे पर वह खेल कर रहा है।   

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!