यूनिसेफ ने किया पाकिस्तान में जन्मे बच्चो को लेकर अहम खुलासा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 21 Feb, 2018 11:08 AM

unicef made important disclosures to children born in pakistan

बच्चों से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने पाकिस्तान में जन्मे बच्चों को लेकर अहम खुलासा किया है। एजेंसी ने आज जारी रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान को नवजात शिशुओं के लिए सर्वाधिक खतरनाक देश होने का संकेत है और  यहां जन्मे प्रति 1,000 बच्चों...

इस्लामाबादः बच्चों से जुड़ी संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने पाकिस्तान में जन्मे बच्चों को लेकर अहम खुलासा किया है। एजेंसी ने आज जारी रिपोर्ट में बताया है कि पाकिस्तान को नवजात शिशुओं के लिए सर्वाधिक खतरनाक देश होने का संकेत है और  यहां जन्मे प्रति 1,000 बच्चों में से 46 की उसी समय मौत हो जाती है। यह रिपोर्ट यूनिसेफ के नए अभियान का हिस्सा है जो नवजात मृत्युदर में कमी लाने के लिए चलाया गया है। पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक प्रमुख प्रसूति विशेषज्ञ डा गजना खालिद ने बताया कि संख्या कम नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पास डॉक्टरों की बहुतायत है। हमें तो प्रसव में सहायक दक्ष दाइयों की जरूरत है।

इस रिपोर्ट में दक्षिण एशिया और सब सहारा अफ्रीका को बच्चों के जन्म के लिए बुरे स्थान बताया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के बाद मध्य अफ्रीकी गणराज्य नवजात शिशुओं के लिए दूसरा सर्वाधिक खतरनाक स्थान है। तीसरे नंबर पर अफगानिस्तान है।  इस रिपोर्ट में बताया गया है कि 80 फीसदी नवजातों की मौत का कारण समय से पहले जन्म लेना, ऑक्सीजन की कमी और सेप्सिस तथा न्यूमोनिया सहित जन्मजात संक्रमण जैसी समस्याएं हैं। इन समस्याओं का समय रहते इलाज हो सकता है और इनसे होने वाली मौतों को रोका जा सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!