स्कूल में टीचर्स रख सकेंगे बंदूक!

Edited By ,Updated: 15 Dec, 2016 02:08 PM

us colorado school district to allow teachers to arm themselves

अमरीका में ग्रामीण कोलोराडो स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने अपने शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों को छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर में बंदूक रखने की इजाजत ...

डेनवर:अमरीका में ग्रामीण कोलोराडो स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने अपने शिक्षकों और स्कूल के अन्य कर्मचारियों को छात्रों की सुरक्षा के लिए परिसर में बंदूक रखने की इजाजत देने का फैसला किया है।  


स्कूल कर्मचारियों को प्रशिक्षण के बाद अपने कार्य के दौरान हथियार रखने की इजाजत देने के पक्ष में हैनोवर स्कूल डिस्ट्रिक्ट 28 बोर्ड ने दो के मुकाबले तीन मतों से मतदान किया।कोलोराडो स्प्रिंग्स के 30 मील दक्षिण पूर्व में दो डिस्ट्रिक्ट स्कूलों में करीब 270 छात्र पढ़ते हैं और कानून प्रवर्तन अधिकारियों को वहां तक पहुंचने में औसतन 20 मिनट का समय लगता है।  


यह डिस्ट्रिक्ट अन्य 4 स्कूल डिस्ट्रिक्ट्स के साथ वर्तमान में एक सशस्त्र स्कूल संसाधन अधिकारी की सेवा साझा करता है।‘गजट ऑफ कोलोराडो स्प्रिंग्स’ की रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड के सदस्य माइकल लॉसन ने इस विचार का समर्थन करते हुए कहा कि यह विचार ना केवल जबरदस्त गोलीबारी के दौरान छात्रों की सुरक्षा का एक तरीका है बल्कि इससे निकट के भांग की पैदावार से जुड़ी संभावित हिंसाओं के खिलाफ भी सुरक्षा मिलेगी।  


बहरहाल,स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी मार्क मैकफर्सन ने कहा कि एक सर्वेक्षण में यह पता चला कि इस मुद्दे पर समुदाय में बिखराव है।मैकफर्सन ने कहा कि उन्हें इस बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा लेकिन उन्हें नहीं लगता कि यह किसी पेशेवर शूटर से प्रभावी तरीके से निपटने में उनकी पर्याप्त मदद करेगा और उन्हें इस बात की भी चिंता है कि अगर उन्होंने गोली चलाई और निशाना चूक गया तो कक्षा में क्या होगा?मैकफर्सन ने कहा,‘‘हमें इसे पेशेवरों पर छोड़ देना चाहिए।’’ 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!