'चीन ने डोकलाम पर उकसाने वाले कदम उठाए'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 10 Aug, 2017 05:49 PM

us congress member raja krishnamurthy said china takes steps to provoke doklam

अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने भारत-चीन विवाद पर चीन पर उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाए हैं,

नई दिल्लीः अमेरिका के एक प्रभावशाली सांसद ने भारत-चीन विवाद पर चीन पर उकसाने वाले कदम उठाने का आरोप लगाए हैं, जिससे एशिया के दो बड़े देशों के बीच तनाव बढ़ा है। इलिनोइ से कांग्रेस के सदस्य राजा कृष्णमूर्ति ने कहा कि डोकलाम पठार में जो भी चल रहा है उसे लेकर मैं बहुत चिंतित हूं. मेरा मानना है कि चीन ने कुछ उकसाने वाले कदम उठाए जिससे इस क्षेत्र पर मौजूदा गतिरोध बढ़ा है।

44 वर्षीय कृष्णमूर्ति हाल ही में भारत की यात्रा कर लौटे हैं। इस दौरान उन्होंने इस सप्ताह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की थी। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली में प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान गतिरोध के मुद्दे पर चर्चा नहीं की। गतिरोध पर कृष्णमूर्ति के विचार पूछने पर उन्होंने कहा, मैं मौजूदा गतिरोध का कूटनीतिक समाधान, शांतिपूर्ण कूटनीतिक समाधान निकालने का अनुरोध करता हूं और मुझे बहुत उम्मीद है कि यह हो सकता है। 

कृष्णमूर्ति ने एक सवाल के जवाब में कहा कि कोई भी देश सीमा विवाद वाले मामलों में उकसाने वाला कदम ना उठाए। अमेरिका ने भारत और चीन की सेनाओं के बीच सिक्किम गतिरोध पर चुप्पी साध रखी है। मौजूदा डोकलाम गतिरोध पर अमेरिका के रुख के बारे में पूछे जाने पर विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि हमने गतिरोध की रिपोर्टों को देखा है। हम आगे की जानकारी के लिए आपको भारत, चीन और भूटान की सरकार से संपर्क करने की सलाह देते हैं। 

अमेरिका गत महीने भी सिक्किम गतिरोध पर टिप्पणी करने से बचता हुआ दिखा था। इस बीच, यहां विश्लेषकों ने आक्रामक रुख के लिए चीन की आलोचना की है। द साइफर ब्रीफ में एशिया-प्रशांत और रक्षा विश्लेषक विल एडवडर्स ने हाल ही में लिखा कि भारत की भौगोलिक स्थिति के कारण चीन के सड़क बनाने से भारत की रक्षा पर गंभीर सामरिक असर पड़ सकते हैं जिससे भारत की स्थिति कमजोर हो सकती है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!