भारतवंशी को दोबारा मिली अमरीकी संचार आयोग की कमान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 03 Oct, 2017 05:19 PM

us senate confirms ajit pai again as fcc chairman

भारतीय मूल के अजित वरदराज पई (44) एक बार फिर अमरीका के प्रभावशाली संघीय संचार आयोग (FCC) की कमान संभालेंगे...

वॉशिंगटनः भारतीय मूल के अजित वरदराज पई (44) एक बार फिर अमरीका के प्रभावशाली संघीय संचार आयोग (FCC) की कमान संभालेंगे। इस पद पर उनके दूसरे कार्यकाल को संसद के ऊपरी सदन सीनेट ने मंजूरी दे दी है जो 5 पांच साल का होगा। कोंकण से ताल्लुक रखने वाले 44 वर्षीय पई के नामांकन को सीनेट से 52-41 मतों से स्वीकृति मिली। वे इस पद पर नियुक्त होने वाले पहले भारतवंशी हैं। उनके नामांकन पर सदन में हुई बहस के दौरान कई डेमोक्रेटिक सांसदों ने कहा कि वे ओपन इंटरनेट ऑर्डर को खत्म कर सकते हैं। इससे वैसे लाखों लोग प्रभावित हो सकते हैं, जिन्हें इंटरनेट की निशुल्क सेवा मिली हुई है।

सीनेटर चक शूमर ने आरोप लगाया कि वरदराज ने एफसीसी के कार्यवाहक अध्यक्ष पद पर रहते हुए कई बड़ी कंपनियों का पक्ष लिया था। इन आरोपों के बचाव में पई पहले ही कह चुके हैं कि आयोग का ध्यान उपभोक्ताओं की सुरक्षा और कामकाज को ज्यादा पारदर्शी बनाने पर केंद्रित है। पई को पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मई 2012 में एफसीसी का आयुक्त बनाया था। इस साल जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें आयोग का कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया था। एफसीसी एक स्वतंत्र एजेंसी है जो अमेरिका के 50 प्रांतों में रेडियो, टेलीविजन, वायर, सैटेलाइट और केबल के जरिये होने वाले अंतरराज्यीय संचार को नियंत्रित करती है।
 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!