अमरीका ने मुल्ला फजलुल्ला पर रखा 50 लाख डॉलर का इनाम

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Mar, 2018 09:51 PM

usa extends 50 million on mullah fazlullah

अमरीका ने पाकिस्तानी तालिबान के सरगना मुल्ला फजलुल्ला के बारे में जानकारी देने के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। अमरीका के विदेश मंत्रालय ने वीरवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुल्ला फजलुल्ला के अलावा अब्दुल वली और मंगल बाघ के बारे में जानकारी देने...

वाशिंगटन: अमरीका ने पाकिस्तानी तालिबान के सरगना मुल्ला फजलुल्ला के बारे में जानकारी देने के लिए 50 लाख डॉलर का इनाम रखा है। अमरीका के विदेश मंत्रालय ने वीरवार को एक बयान जारी कर कहा कि मुल्ला फजलुल्ला के अलावा अब्दुल वली और मंगल बाघ के बारे में जानकारी देने वाले को तीस-तीस लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम दिया जाएगा। 

अमरीका की तरफ से यह घोषणा उस वक्त हुई है जब पाकिस्तान की विदेश सचिव तहमीना जंजुआ दो दिन की यात्रा पर वाशिंगटन में हैं। बयान में कहा गया है कि अमरीकी विदेश विभाग ने तीनों आतंकवादियों की जानकारी देने के लिए इनाम की घोषणा इसलिए की है क्योंकि ये पाकिस्तान के साथ-साथ अफगानिस्तान में अमेरिकी गठबंधन सेना के लिए खतरा है। 

गौरतलब है कि अमरीका ने जनवरी में पाकिस्तान के अफगान तालिबान और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकवादी संगठनों पर कार्रवाई करने और अपनी सरजमीं पर उसके पनाहगाह को नेस्तनाबूद करने में नाकाम रहने पर उसे दो अरब डॉलर की सुरक्षा मदद रोक दी थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!