Video: सदन में भिड़े विपक्षी पार्टियों के नेता, जमकर चले लात-घूंसे

Edited By Punjab Kesari,Updated: 24 Mar, 2018 01:36 PM

video leader of opposition parties in the house fierce strikes

संसद या विधानसभा चाहे भारत की हो या फिर विदेश की उसमें हंगामा होना तो तय है। इस बात को साफ करती है ये वीडियों हाल ही में यूरोप और एशिया के बीच बसे देश जॉर्जिया में मिलता-जुलता वाकया देखने को मिला है। संसद में सभी नेता अपनी-अपनी जगह पर

इंटरनैशनल डेस्कः  संसद या विधानसभा चाहे भारत की हो या फिर विदेश की उसमें हंगामा होना तो तय है। हाल ही में यूरोप और एशिया के बीच बसे देश जॉर्जिया में मिलता-जुलता वाकया देखने को मिला है। संसद में सभी नेता अपनी-अपनी जगह पर बैठे थे। उसी दौरान विपक्षी दल के नेता डेविड शीला और बार्टलोम शीला भी वहां थे। दोनों नेता आपस में बात कर रहे थे। सदन में नए पॉलिटिकल फैक्शन (राजनीति के लिए पार्टी या संघ) लाया जाए या नहीं। इस पर उनके बीच बहस इतनी तेज हुई कि वे हाथापाई पर उतर आए।

मारपीट के इस वीडियों को रशिया टीवी ने जारी किया है। 51 सेकेंड्स की इस क्लिप में सदन में सदस्य बैठे नजर आ रहे थे। अगल-बगल बैठे दो सदस्य बातचीत कर रहे थे। अचानक उन्हीं में से एक आक्रामक हो गया और दूसरे पर हमला कर बैठा। आसपास अन्य सदस्य यह नजारा देख हैरान रह गए। फौरन उन्होंने बीच-बचाव किया और हालात को काबू किया। दोनों ही नेताओं को मारपीट के दौरान चोटे आईं। एक के नाक और हाथ से खून निकलने लगा, जबकि दूसरे के सिर के पीछे मामूली चोटें आई हैं। दोनों नेताओं को समझाने के बाद डॉक्टर बुलाया गया, जिसने उनकी मरहम-पट्टी की।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!