विद्या देवी भंडारी दूसरी बार नेपाल की राष्ट्रपति निर्वाचित

Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Mar, 2018 07:37 PM

vidya devi bhandari elected the president of nepal for the second time

नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी मंगलवार को दूसरी बार भारी मतों से इस पद के लिए निर्वाचित हुईं। वाम गठबंधन की उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार कुमार लक्ष्मी राय को हराया। भंडारी ने दो- तिहाई से...

काठमांडू: नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी मंगलवार को दूसरी बार भारी मतों से इस पद के लिए निर्वाचित हुईं। वाम गठबंधन की उम्मीदवार निवर्तमान राष्ट्रपति भंडारी ने नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार कुमार लक्ष्मी राय को हराया। भंडारी ने दो- तिहाई से ज्यादा बहुमत हासिल किया।

चुनाव आयोग के प्रवक्ता नवराज ढाकल ने कहा कि भंडारी को39275 वोट मिले जबकि नेपाली कांग्रेस की उम्मीदवार राय को 11730 वोट प्राप्त हुए। भंडारी (56) का समर्थन सत्तारूढ़ सीपीएन-यूएमएल और सीपीएन (माओवादी सेंटर) वाम गठबंधन, संघीय समाजवादी फोरम-नेपाल और अन्य छोटे दलों ने किया। वह 2015 में नेपाल की पहली महिला राष्ट्रपति बनी थीं।

भंडारी 1994 और 1999 के संसदीय चुनावों में भी निर्वाचित हुई थीं। संघीय संसदके 148 सदस्यों और प्रांतीयअसेंबलियों के 243 सदस्यों के साथ सीपीएन-यूएमएल के कुल 23356 वोट हैं। नेपाली कांग्रेस के संसद में 76 और प्रांतीय विधानसभाओं में 113 सदस्य हैं और इस प्रकार उसके कुल 11428 वोट हैं। निर्वाचक मंडल में संसद और प्रांतीय एसेंबलियों के सदस्य शामिल होते हैं, जो राष्ट्रपति चुनावों में वोट डालते हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!