ब्रिटेन में पाक मूल के मुस्लिम व्यक्ति पर महिला ने कीं नस्ली टिप्पणियां

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jun, 2017 04:29 PM

woman in uk abuses pakistani origin man  accuses  race  of blowing up britain

ब्रिटेन में 21 साल के पाकिस्तान मूल के एक मुस्लिम व्यक्ति को इफ्तार के बाद सड़क पर चलते वक्त एक महिला द्वारा कथित रूप से नस्ली टिप्पणियों का सामना करना...

लंदन: ब्रिटेन में 21 साल के पाकिस्तान मूल के एक मुस्लिम व्यक्ति को इफ्तार के बाद सड़क पर चलते वक्त एक महिला द्वारा कथित रूप से नस्ली टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।

मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि महिला शुक्रवार को इंग्लैंड में वेस्ट यार्कशर के एक बड़े बाजार कस्बे में बैठी थी, तभी उसने मुस्लिम व्यक्ति पर टिप्पणियां कीं। महिला ने कहा,क्या तुम जानते हो कि मैं नस्लवादी क्यों हूं? अपने ही देश में? क्योंकि तुम्हारी नस्ल हमारे राष्ट्र को चोट पहुंचा रही है। इसके बाद महिला ने चिल्लाकर कहा, तुम क्या करने जा रहे हो? 

मीडिया खबर के मुताबिक,महिला ने बिना उकसावे के अपशब्द उस समय कहे जब वह रमजान का रोजा खोल कर जा रहा था। पीडति ने अपना फोन निकालकर महिला की टिप्पणियां रिकार्ड कर लीं। पीडति ने कहा मैं 21 साल का पाकिस्तान में जन्मा ब्रिटिश व्यक्ति हूं और हडर्सफील्ड में पला बढा हूं।मैंने इससे पहले इस माहौल का सामना कभी नहीं किया। इसके बाद मैं सच में अपने ही देश में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा हूं।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!