इस महिला के हौंसले को आप भी करेंगे सलाम, 4 किमी तैरकर लाती है पीने का पानी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Mar, 2018 01:18 PM

women swim daily for water

जल मनुष्य की बुनियादी ज़रूरत है इसके बावजूद दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ लोगों के पास शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होता। माना जा रहा है कि सन 2025 तक विश्व की 50 फीसदी आबादी भयंकर जल संकट झेलने को मजबूर होगी...

इंटरनेशनल डेस्क: जल मनुष्य की बुनियादी ज़रूरत है इसके बावजूद दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ लोगों के पास शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं होता। माना जा रहा है कि सन 2025 तक विश्व की 50 फीसदी आबादी भयंकर जल संकट झेलने को मजबूर होगी। पानी के इस भारी संकट ​के बीच इंडोनेशिया की महिला लोगों के लिए एक मिसाल बन गई है। वह अपनों की प्यास बुझाने के लिए रोजाना तैरते हुए चार किलोमीटर का सफर तय करती है। 
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार मामा हासरिया (46) नाम की महिला छोटे से द्वीप सुलावेसी में रहती है। उसका क्षेत्र साफ पानी की कमी से जूझ रहा है। अपने समुदाय के लोगों के लिए स्वच्छ पीने उपलब्ध कराने के लिए हासरिया अपनी कमर पर करीब 200 खाली बोतलें बांधकर नदी के किनारे पर स्थित कुएं तक जाती है। नदी पर एक घंटे का सफर तय कर वह अपनी बोतलों में पीने योग्य साफ पानी भरती है। 
PunjabKesari
हासरिया की तरह अन्य स्थानीय महिलाएं भी ऐसा ही करती हैं। हासरिया ने बताया कि उन्हे पीने के लिए के विपरीत दिशा में जाना पड़ता है। उसे और उनकी साथी महिलाओं को प्रत्येक कैन के लिए मात्र ढाई रुपये मिलते हैं। इंडोनेशिया के अन्य समुदाय भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!