8 साल की मासूम काे है मां-बाप का इंतजार, सब्जी बेच कर रही गुजारा!(Pics)

Edited By ,Updated: 28 Feb, 2017 07:28 PM

yang xiuxia

चीन की रहने वाली 8 साल की Yang Xiuxia अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए सड़क पर स्टॉल लगाकर सब्जियां बेचती है। ये काम वो पिछले 5 सालों से कर रही है।

बीजिंगः चीन की रहने वाली 8 साल की Yang Xiuxia अपने माता-पिता को ढूंढने के लिए सड़क पर स्टॉल लगाकर सब्जियां बेचती है। ये काम वो पिछले 5 सालों से कर रही है। Yang कहती है कि वो अपने पेरेंट्स को बहुत याद करती है और मैं चाहती हूं कि एक दिन ऐसा आएगा, जब मेरे माता-पिता मेरे साथ होंगे और मुझे स्कूल से लेने आएंगे। Yang दक्षिणी चाइना के Dongguan शहर के Tangxia कसबे के Lianhu नाम के एक छोटे से गांव में रहती है। गांव के सभी लोग उसे प्यार से Mao Mao बुलाते हैं। Mao Mao का जन्म दो प्रवासी मजदूरों के घर में हुआ था, जो Sichuan Province के Wenchuan शहर में रहते थे। 10 मई 2008 को चुप-चाप अपनी 1 महीने की बच्ची को 70 वर्षीय अपनी पड़ोसी Huang Mengyi के दरवाज़े पर छोड़ कर गांव से दूर चले गए थे। 2012 में इस 3 साल की बच्ची ने सब्ज़ी बेचना शुरू कर दिया था। बूढ़ी Huang Mengyi ने उसे पाला-पोसकर बढ़ा किया है। 

रोज़ स्कूल के बाद वह इस उम्मीद में सब्जी का ठेला लगाती है कि जब उसके पेरेंट्स उसको ढूंढते हुए यहां आएंगे, तो उसे आसानी से मिल जाएंगे। Yang मानती है कि उसके पेरेंट्स ने उसको छोड़ने का फैसला उसकी बीमारी की वजह से लिया होगा। जब 'Let Love Come Home' संस्था के सदस्यों ने पहली बार Mao Mao को देखा, तो उसकी स्टोरी को सोशल मीडिया पर शेयर किया। Mao Mao की इस कहानी को सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने आगे भी शेयर किया। अपनी डायरी में इस बच्ची ने लिखा है, मेरे पापा कहां हैं? मेरी मां कहां हैं? मेरे डैड और मेरी मॉम मेरे सपनों में मेरे साथ होते हैं। लेकिन जब मैं आंखें खोलती हूं, तो वो दोनों मुझे दिखाई नहीं देते। कुछ लोगों ने Mao Mao की मदद करने के लिए उसे सोशल मीडिया के ज़रिए पैसे भी दिए हैं, तो कुछ ने उसकी सब्जियां खरीद कर उसकी सहायता की।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!