UNGA की लॉ आयोग में भारतीय वकील का चयन

Edited By ,Updated: 04 Nov, 2016 12:48 PM

young indian lawyer elected to uns top body of legal experts

एक भारतीय युवा वकील ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के चुनाव में एशिया प्रशांत समूह में सर्वाधिक मत हासिल करके संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों की शीर्ष संस्था की सदस्यता...

संयुक्त राष्ट्र: एक भारतीय युवा वकील ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के चुनाव में एशिया प्रशांत समूह में सर्वाधिक मत हासिल करके संयुक्त राष्ट्र के कानूनी विशेषज्ञों की शीर्ष संस्था की सदस्यता हासिल कर ली।अनिरूद्ध राजपूत(33) उन 34 लोगों में शामिल हैं जिन्हें महासभा ने अंतर्राष्ट्रीय कानून आयोग के सदस्यों के रूप में चुना है।

अंतर्राष्ट्रीय कानून आयोग संयुक्त राष्ट्र की एेसी संस्था है जो अंतर्राष्ट्रीय कानून एवं उसके वर्गीकरण के क्रमिक विकास की जिम्मेदारी निभाती है।नवनिर्वाचित सदस्य जनवरी 2017 से 5वर्ष के कार्यकाल के लिए सेवाएं देंगे।सदस्यों का चयन अफ्रीकी, एशिया प्रशांत, पूर्वी यूरोपीय, लातिन अमरीकी एवं कैरेबियाई और पश्चिमी यूरोपीय देशों के पांच भौगोलिक समूहों से किया गया है।एशिया प्रशांत समूह की मतदान प्रक्रिया में राजपूत को कल 160 मत मिले।

संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने बताया कि राजपूत 70 साल पुरानी इस संस्था में चुने गए सबसे युवा सदस्यों में शामिल हैं।वह आयोग में भारत के पहले उम्मीदवार हैं।भारत के उच्चतम न्यायालय में वकालत कर रहे राजपूत एेसे पहले भारतीय उम्मीदवार हैं जो उन वकीलों में शामिल नहीं हैं जो विदेश मंत्रालय से जुड़े मामले आम तौर पर देखा करते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!