जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती गोलीबारी से पीड़ित परिवारों के लिए भिजवाई गई 441वें ट्रक की राहत सामग्री

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jul, 2017 03:12 PM

441th truck of relief material sent to families suffering from terrorism

सीमा पार से हो रही गोलीबारी तथा आतंकवाद ने जम्मू-कश्मीर की जनता पर लगातार कहर ढाया हुआ है, जिस कारण वहां के नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है।

जालंधर : सीमा पार से हो रही गोलीबारी तथा आतंकवाद ने जम्मू-कश्मीर की जनता पर लगातार कहर ढाया हुआ है, जिस कारण वहां के नागरिकों का जीवन दूभर हो गया है। आतंकवाद तथा सीमावर्ती गोलीबारी से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने में सरकार द्वारा किए गए प्रबंध कभी भी पूरी तरह पर्याप्त सिद्ध नहीं हुए। उधर हिंद समाचार पत्र समूह उक्त प्रभावितों तथा अन्य जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री तथा अन्य सहायता पहुंचाने के लिए गत कई सालों से निरंतर सेवा में लगा हुआ है। राहत की इस शृंखला को और आगे बढ़ाते हुए गत दिनों 441वें ट्रक की राहत सामग्री आर.एस. पुरा नजदीक गांव चुहाला में जगजीत सिंह जग्गा की देखरेख में वितरित किए जाने हेतु श्री विजय कुमार चोपड़ा जी द्वारा रवाना की गई। 

 


इस बार की राहत सामग्री जालंधर के समाज सेवी इकबाल सिंह अरनेजा की प्रेरणा से नकोदर निवासी चंद्र शेखर मरवाहा द्वारा अपनी माता की याद में भिजवाई गई। श्री विजय कुमार चोपड़ा द्वारा जालंधर से रवाना किए गए इस ट्रक की सामग्री में 300 परिवारों के लिए चावल, आटा, हल्दी, मिर्च, नमक, चीनी, चायपत्ती, साबुन, टूथपेस्ट, माचिस तथा सरसों का तेल आदि शामिल था। इस राहत सामग्री को रवाना करते समय राजेश फिलपा, इकबाल सिंह अरनेजा, चंद्र शेखर, आशू, वरिंद्र शर्मा, राकेश गोयल व जे.बी. सिंह चौधरी भी हाजिर थे। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!