अब बाग-ए-बाहू पर फ्लोरीकल्चर निदेशक की रहेगी पैनी नजर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jun, 2017 06:20 PM

colorful fountain to be seen in bag e bahu

जम्मू के प्रमुख पर्यटन स्थल बाग-ए-बाहू में खामियों को दूर करने के लिए फ्लोरीकल्चर विभाग की निदेशक खुद कड़ी निगरानी करेंगी। यह बात फ्लोरीकल्चर डायरैक्टर जम्मू बबीला रकवाल ने खुद बाग-ए-बाहू फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के साथ मुलाकात के दौरान कही।

जम्मू: जम्मू के प्रमुख पर्यटन स्थल बाग-ए-बाहू में खामियों को दूर करने के लिए फ्लोरीकल्चर विभाग की निदेशक खुद कड़ी निगरानी करेंगी। यह बात फ्लोरीकल्चर डायरैक्टर जम्मू बबीला रकवाल ने खुद बाग-ए-बाहू फोटोग्राफर्स एसोसिएशन के साथ मुलाकात के दौरान कही। एसो. के प्रधान बब्बी कुमार, मदन लाल शर्मा, रिंकू, राकेश आदि सदस्यों ने डायरैक्टर से मुलाकात कर बाग-ए-बाहू में सुधार लाने की अपील की। निदेशक के साथ बातचीत के दौरान एसोसिएशन ने जम्मू के प्रसिद्ध पार्क में कुछ खामियां को लेकर चर्चा की। एसो. के पदाधिकारियों ने पार्क की झील में पानी भरने और फव्वारों को शुरू करने पर धन्यवाद किया।

 

गौर रहे कि काफी समय से पार्क की झील में पानी नहीं डाला जा रहा था, जबकि पिछले 15 दिनों से फव्वारे बंद पड़े थे। लेकिन अब पार्क में कलरफुल फाऊंटेन शुरू किए गए हैं। एसो. की शिकायत रहती थी कि फव्वारों को ऐसे कर्मचारियों को चालू करने को कहा जाता है, जिन्हें यह मालूम नहीं होता कि इसे चलाने के लिए कितनी वोल्टेज चाहिए। इसी कारण बार-बार फाऊंटेन खराब हो जाता है। फ्लोरीकल्चर की नई निदेशक बबीला रकवाल ने पदभार संभालने के बाद बाग-ए-बाहू का दौरा किया था और अब खामियों को दूर करने का बीड़ा उठाया है। निदेशक ने बताया कि वह लगातार बाग-ए-बाहू का दौरा करेंगी और खामियों को दूर करने की कोशिश करेंगी। इस संबंध में उन्होंने लोगों से कहा कि वे विभाग को सहयोग करे। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!