जम्मू के लिए 206 करोड़ लाने में कामयाब रहे डा. निर्मल सिंह

Edited By Punjab Kesari,Updated: 31 Aug, 2017 10:37 AM

dr nirmal singh has managed to get 206 crores for jammu

राज्य में शहरी विकास विभाग का कार्यभार संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह केंद्र सरकार की अमृत योजना (अटल मिशन) के तहत जम्मू के लिए 206.15 करोड़ रुपए की राशि लाने में कामयाब रहे हैं। यह राशि जम्मू में शहरी परिवहन, ग्रीन स्पेस, ड्रेनेज और...

श्रीनगर: राज्य में शहरी विकास विभाग का कार्यभार संभाल रहे उप-मुख्यमंत्री डा. निर्मल सिंह केंद्र सरकार की अमृत योजना (अटल मिशन) के तहत जम्मू के लिए 206.15 करोड़ रुपए की राशि लाने में कामयाब रहे हैं। यह राशि जम्मू में शहरी परिवहन, ग्रीन स्पेस, ड्रेनेज और सीवरेज आदि परियोजनाओं पर खर्च की जाएगी। 

 


इसकी घोषणा करते हुए डा. निर्मल सिंह ने बताया कि राज्य के कई बड़े शहरों को भी अमृत योजना के तहत कवर किया जाएगा, ताकि इनमें रहने वाले लोगों को शहरी जीवन की सभी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों के साथ जम्मू शहर के तोप शेरखानिया, भारत नगर चरण-1, सुंदरनगर, शारिका विहार, त्रिकुटा नगर एक्सटैंंशन में तवी नहर के साथ गहरे नाले, छन्नी रामा में जल निकासी निर्माण, स्वागत विहार डीली, रिहाड़ी, जी.जी.एम. साइंस कालेज एवं ज्यूल चौक में नाले के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!