कश्मीर में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने किया 50 फीसदी छूट का ऐलान

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jun, 2017 04:21 PM

government announces 50 percent exemption for promotion of tourism in kashmir

घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 50 फीसदी की छूट की घोषणा की है। यह छूट ट्रेवल पैकेज और लाजिंग पर दी गई है। जम्मू कश्मीर पर्यटन विकास प्राधिकरण (जेकेटीडीसी) घूमने आए पर्यटकों के लिए कमरा बुक करने से लेकर टूर पैकेज पर यह छूट...

श्रीनगर : घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने 50 फीसदी छूट की घोषणा की है। यह छूट ट्रेवल पैकेज और लाजिंग पर दी गई है। जम्मू कश्मीर पर्यटन विकास प्राधिकरण (जेकेटीडीसी) ने घूमने आए पर्यटकों के लिए कमरा बुक करने से लेकर टूर पैकेज पर यह छूट मुहैया कराई है। जेकेटीडीसी के प्रबंधक निदेशक ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में प्रमुख पर्यटन स्थलों जिनमें गुलमर्ग, पहलगाम, अहरबल, कोकरनाग आदि जगाहों पर ठहरने के लिए सभी प्रबंध उपलब्ध हैं। वर्तमान में जेकेटीडीसी के पास 1750 बेडों की क्षमता व सात रेस्टोरेंट और कैफेटेरिया मौजूद है। इसके अलावा प्राधिकरण के पास पर्यटकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए वाहनों का बेड़ा भी मौजूद है। 

 

प्रबंधक निदेशक ने कहा है कि कश्मीरी लोग अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। बेमिसाल सुंदरता और मध्यम तापमान के कारण कश्मीर घाटी यात्रियों के लिए पहली पसंद रही है। पर्यटन विभाग टूर ऑप्रेेटरों, पत्रकारों के लिए और अधिक यात्राओं का आयोजन करने की योजना बना रहा है, ताकि वे स्वयं देखें कि कश्मीर में पर्यटन स्थल पूरी तरह से सुरक्षित ही नहीं हैं, बल्कि ये बहुत आनंद भी प्रदान करते हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!