अपनी Pocket में रखें ये चीज़, कभी नहीं होगी धन की कमी

Edited By Niyati Bhandari,Updated: 12 Jun, 2020 09:49 AM

pocket money

आमतौर पर जब कोई व्यक्ति अपने लिए कपड़े खरीदने जाता है तो उसकी पहली पसंद जेब वाले वस्त्र होते हैं क्योंकि जेब में वो अपनी अवश्यकता के अनुसार चीजें रख सकता है विशेषकर

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Things to keep in purse for wealth: आमतौर पर जब कोई व्यक्ति अपने लिए कपड़े खरीदने जाता है तो उसकी पहली पसंद जेब वाले वस्त्र होते हैं क्योंकि जेब में वो अपनी अवश्यकता के अनुसार चीजें रख सकता है विशेषकर उसके रूपए-पैसे जेब में सुरक्षित रहते हैं। यदि आप अपनी जेब में कुछ खास चीजें रखेंगे तो कभी पैसों की कमी नहीं रहेगी। ध्यान रखें, कोई भी चीज़ जेब में रखने से पहले मां लक्ष्मी पर अवश्य अर्पित करें।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
मां लक्ष्मी का छोटा सा चित्रपट रखें लेकिन ध्यान रहे वो खंडित न हो।

पीपल का पत्ता शुभ मुहूर्त में तोड़ कर उसे गंगा जल से धोएं केसर से श्रीं लिखें फिर किसी पलास्टिक की थैली में डाल कर अपनी जेब अथवा पर्स में रख लें। किसी की दृष्टि इस पत्ते पर नहीं पड़नी चाहिए।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
श्रीयंत्र शुभ फल देता है। यह महालक्ष्मी को बहुत प्रिय है।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
अपने गुरु की तस्वीर रखने से जीवन में सकारात्मकता आती है।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
शुक्रवार को कुछ चावल के दाने मां लक्ष्मी के चरणों में समर्पित करके उन्हें छोटी सी पुड़ियां में डालकर अपनी जेब में रखें।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
गोमती चक्र मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं। इन्हें भी अपनी जेब में रखें।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
समुद्री कौड़ी जेब में रखने से सुख-समृद्ध‌ि में वृद्धि होती है।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
मां लक्ष्मी को चांदी बहुत प्रिय है विशेषकर चांदी का सिक्का। इसे भी जेब से रख सकते हैं।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet
कमल गट्टे (कमल के बीज) जेब में रखने मंगलप्रद होते हैं।

PunjabKesari  What to Keep in Your Wallet

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!