अमरीका में अलकायदा आतंकी को फंडिंग के एक भारतीय को 27 साल की कैद

Edited By Punjab Kesari,Updated: 07 Nov, 2017 08:11 PM

a indian prisoner fined for 27 years in al qaeda terrorism funding

अमरीका में अलकायदा नेता अनवर अल-अवलाकी की मदद करने के आरोप में 39 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा सुनाई गई है।इंजीनियर पर अपने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज की हत्या के लिए फोन पर साजिश रचने का भी आरोप है।

वाशिंगटन: अमरीका में अलकायदा नेता अनवर अल-अवलाकी की मदद करने के आरोप में 39 वर्षीय एक भारतीय इंजीनियर को 27 साल कैद की सजा सुनाई गई है।

इंजीनियर पर अपने मुकदमे की सुनवाई कर रहे जज की हत्या के लिए फोन पर साजिश रचने का भी आरोप है। याह्या फारूख मोहम्मद को जुलाई में आतंकियों को साजो सामान और दूसरे संसाधन उपलब्ध कराने, उन्हें गुप्त रखने तथा ङ्क्षहसा की वकालत करने का दोषी पाया गया।

अभियोजक ने कहा कि आतंकवाद के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद मोहम्मद पर जेल के अंदर से उसके मामलों की सुनवाई कर रहे अमरीकी जिला न्यायाधीश जैक जाउहरी की हत्या की साजिश रचने को लेकर मुकदमा चलाया गया। अमरीकी अटॉर्नी जस्टिन हर्डमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘उसने हमारे नागरिकों, एक न्यायाधीश और स्वतंत्र न्यायपालिका की सुरक्षा को चुनौती दी। अब उसे जवाबदेह बनाया जा रहा है।’’  

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!