सांसद ने संसद में किया समलैंगिक साथी को प्रपोज (देखें वीडियो)

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Dec, 2017 04:38 PM

australia  tim wilson proposes to  gay partner  in parliament

सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में समलैंगिक शादी को वैध करने के प्रस्ताव पर चर्चा दौरान ही सांसद टिम विल्सन ने अपने समलैंगिक साथी रेयान बोल्गर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। टिम के इस विवाह प्रस्ताव का सभी सांसदों और...

कैनबराः सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई संसद के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव में समलैंगिक शादी को वैध करने के प्रस्ताव पर चर्चा दौरान ही सांसद टिम विल्सन ने अपने समलैंगिक साथी रेयान बोल्गर को शादी के लिए प्रपोज कर दिया। टिम के इस विवाह प्रस्ताव का सभी सांसदों और सदन की कार्ऱवाई देख रहे लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।

टिम और स्कूल टीचर रेयान लंबे समय से साथ हैं। दोनों ने नौ साल पहले सगाई कर ली थी। समलैंगिक विवाह कानून पर हो रही चर्चा के दौरान अपनी बात रखते हुए टिम ने रेयान को फिर प्रपोज किया। रेयान ने भी इस पर हामी भर दी। समलैंगिक विवाह कानून संसद के उच्च सदन सीनेट में पास हो चुका है। हाल में एक सर्वे में देश की 61 फीसद जनता ने समलैंगिक शादी के पक्ष में मतदान किया था। इसके बाद प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने क्रिसमस से पहले ही इसे कानूनी जामा पहनाने का वादा किया था। संसद से मंजूरी मिलते ही ऑस्ट्रेलिया समलैंगिक विवाह को मान्यता देने वाला दुनिया का 26वां देश होगा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!