गुजरात चुनाव में खड़े 14 प्रतिशत उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले:रिपोर्ट

Edited By Punjab Kesari,Updated: 11 Dec, 2017 09:06 PM

criminal cases against percentage candidates  report

गुजरात विधानसभा चुनाव में खड़े 1,815 उम्मीदवारों में से 14 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।  चुनाव आयोग को सौंपे गए उम्मीदवारों के शपथपत्रों के अध्ययन में पता चला कि 253 उम्मीदवारों में से 154 पर हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के...

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव में खड़े 1,815 उम्मीदवारों में से 14 प्रतिशत के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं।  चुनाव आयोग को सौंपे गए उम्मीदवारों के शपथपत्रों के अध्ययन में पता चला कि 253 उम्मीदवारों में से 154 पर हत्या, हत्या की कोशिश, अपहरण, महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध जैसे गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 

चुनावी एवं राजनीतिक सुधार के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘एसोसियेशन फोर डेमोक्रेटिक रिफॉम्र्स’ (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच ने यह अध्ययन किया। रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात चुनाव लड़ रहे कांग्रेस के 56 जबकि भाजपा के 46 उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं। 418 करोड़पति उम्मीदवारों में से 147 भाजपा के जबकि 129 कांग्रेस के हैं। 

चुनाव में खड़े लोगों की औसत संपत्ति 2.22 करोड़ रुपए के बराबर है, जबकि 2012 के चुनाव में खड़े 1,283 उम्मीदवारों की औसत संपत्ति 1.46 करोड़ रुपए थी। इसमें यह भी बताया गया कि कुल 182 विधानसभा क्षेत्रों में से 35 ‘‘रेड अलर्ट’’ निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां तीन या उससे ज्यादा उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले हैं। 2012 में इस तरह के 25 विधानसभा क्षेत्र थे। गुजरात विधानसभा के लिए पहले चरण में नौ दिसंबर को चुनाव हुआ और दूसरा एवं अंतिम चरण 14 दिसंबर को होगा। मतगणना 18 दिसंबर को होगी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!