गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष

Edited By Punjab Kesari,Updated: 19 Nov, 2017 09:33 PM

gujarat congress president will not contest elections

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि वह अगले महीने होने जा रहा राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि वह उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान से नाखुश हैं। विधानसभा चुनावों के...

अहमदाबाद: कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि वह अगले महीने होने जा रहा राज्य विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। हालांकि, उन्होंने इन खबरों को खारिज किया कि वह उम्मीदवारों के चयन के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान से नाखुश हैं। विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की ओर से अपने उम्मीदवारों की पहली सूची अब तक जारी नहीं करने के मद्देनजर सोलंकी का चुनाव नहीं लडऩे का ऐलान काफी अहम है।

नौ दिसंबर को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन-पत्र दाखिल करने की समयसीमा 21 नवंबर को खत्म हो रही है। गुजरात में सत्ताधारी भाजपा राज्य की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 106 सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है।  सोलंकी ने कहा, ‘‘मैंने पहले भी कहा है और आज भी घोषित कर रहा हूं कि मैं गुजरात विधानसभा चुनाव नहीं लडूंगा।’’

टिकटों के बंटवारे को लेकर आलाकमान से नाखुश होने की खबरों पर सोलंकी ने कहा कि यह सच नहीं है। उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘कुछ लोगों ने मेरे खिलाफ अभियान शुरू किया कि मैं पार्टी आलाकमान से खुश नहीं हूं और गुजरात लौटने के लिए (पिछले हफ्ते) केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बीच में ही छोड़ दी थी।’’ सोलंकी ने कहा, ‘‘मैं पार्टी आलाकमान से नाखुश नहीं हूं।’’ उन्होंने कहा कि वह गुजरात इस वजह से लौटे थे क्योंकि चुनाव प्रचार में उनके जिम्मे कुछ अहम काम थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी ने मेरे लिए बहुत कुछ किया है। मैंने दो लोकसभा चुनाव जीते हैं और स्वतंत्र प्रभार के साथ तीन मंत्रालय संभाले हैं। मैं तीन बार विधायक चुना गया।’’ यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस के गुजरात की सत्ता पर काबिज होने की सूरत में क्या उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौड़ से अलग कर लिया है, इस पर सोलंकी ने कहा कि मुख्यमंत्री पर फैसला करना पार्टी आलाकमान का विवेकाधिकार है।

सोलंकी से जब पूछा गया कि यदि वह पार्टी से नाखुश नहीं थे तो दिल्ली से सीधे बोरसाड स्थित अपने घर क्यों गए, इस पर सोलंकी ने कहा कि वह वहां इसलिए गए थे क्योंकि पिछले साढ़े तीन महीने से वह अपने घर नहीं गए थे। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 17 नवंबर को दिल्ली में हुई थी। सोलंकी ने कहा कि वह चुनावों में अधिकतम सीटें जीतने में कांग्रेस की मदद करेंगे, क्योंकि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!