'उम्मीद है कि हज सब्सिडी का पैसा अल्पसंख्यकों की शिक्षा पर खर्च होगा'

Edited By Punjab Kesari,Updated: 16 Jan, 2018 11:27 PM

haj subsidy money will be spent on minority education  congress

द्र सरकार की ओर से हज सब्सिडी खत्म किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह आशा करती है कि मोदी सरकार सब्सिडी के पैसे का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों की शिक्षा एवं विकास पर खर्च करेगी

नई दिल्लीः केंद्र सरकार की ओर से हज सब्सिडी खत्म किए जाने की घोषणा के बाद कांग्रेस ने कहा कि वह आशा करती है कि मोदी सरकार सब्सिडी के पैसे का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों की शिक्षा एवं विकास पर खर्च करेगी।

अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि इस साल से हज पर किसी तरह की सब्सिडी नहीं होगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार ने उच्चतम न्यायालय की ओर से तय मियाद से चार साल पहले सब्सिडी खत्म की है। उन्होंन कहा कि सब्सिडी मुसलमानों के तुष्टीकरण के लिए नहीं थी और इससे एयरलाइंस को फायदा पहुंचा।  

आजाद ने कहा, ‘‘हम सब्सिडी के विषय को मुद्दा नहीं बनाना चाहते। सरकार जो करना चाहती है उसे करने दीजिए। मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता था कि सब्सिडी से हाजियों को कोई फायदा नहीं होता था। इससे अगर किसी को फायदा होता था तो वो एयरलाइंस थीं।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या कांग्रेस पार्टी सरकार के इस फैसले का स्वागत करती है तो आजाद ने कहा,‘‘हम सरकार के कदम की नहीं, उच्चतम न्यायालय के आदेश का स्वागत करते हैं।’’  

इससे पहले कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि न्यायमूॢत ए आफताब आलम की अध्यक्षता वाली पीठ ने 2012 में हज सब्सिडी को खत्म करने का निर्देश दिया था। सुरजेवाला ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने 10 साल में सब्सिडी खत्म करने का आदेश दिया था और कहा था कि इस पैसे का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों के सशक्तीकरण के लिए किया जाए।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हम आशा करते हैं कि मोदी सरकार उच्चतम न्यायालय के आदेश का सम्मान करेगी और इस पैसे का इस्तेमाल अल्पसंख्यकों खासकर लड़कियों के शैक्षणिक विकास के लिए करेगी।’’ उधर, केरल आधारित पार्टी आईयूएमएल ने कहा कि वह सब्सिडी खत्म करने के फैसले का विरोध करेगी। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!