रफ़ी की याद में।

Edited By Punjab Kesari,Updated: 20 Jan, 2018 03:35 PM

in the memory of rafi

क्या थी वह बरसात की रात , वह तो थी क़यामत की रात। ज़िंदगी और मौत के उस जंग में , क्यों कज़ा की हुई आखिर जीत? टूट गयी सांसों की क्यों डोरी ?, खामोश हुई आवाज़...

क्या थी वह बरसात की रात ,
वह तो थी क़यामत की रात।
ज़िंदगी और मौत के उस जंग में ,
क्यों कज़ा की हुई आखिर जीत?
टूट गयी सांसों की क्यों डोरी ?,
खामोश हुई आवाज़ ,सो गए गीत।
दर्द का सागर लहरा उठा यूँ के ,
अश्क़ों से भीग गयी बेजान-जीस्त।
बुझे हुए अरमानो का कारवां चला ,
मुसाफिर की करवाने खाक से मुलाक़ात।
एक सफर ख़त्म हुआ और दूसरा शुरू ,
इस मंज़िल पर आकर बढ़ गई औक़ात।
इंसा था वह उम्दा ,औ फनकार ठ अज़ीम ,
कांटे हो या फूल ,सभी थे उसके मीत।
देकर तबस्सुम अपना, ज़हर खुद पीता था ,
इस तरह ज़िंदगी को निभाने की सीखा गया रीत।
ज़माने की हवा छू भी ना पायी उसे ,
मासूम सा ,सलोना सा उस पर थी खुद की इनायत।
यह है उसकी यादों का ३७वां सावन ,
मगर बदले नहीं हम औ हमारे हालात।
आज भी है वह यादों में ,हमारे दिल के क़रीब ,
कभी न भुला सकेंगे ,जब तक है यह क़ायनात।


ओनिका सेतिया 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!