मुम्बई हवाई अड्डे पर मिला आईएसआईएस का नोट, सुरक्षा बढ़ाई गई

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Nov, 2017 10:15 PM

isiss note found at mumbai airport  security increased

मुम्बई हवाई अड्डे की कार्गो सुविधा पर ‘आईएसआईएस के हमले’ के बारे में आज एक नोट मिलने के बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि एक निजी सुरक्षा गार्ड को कार्गो खंड के शौचालय में शाम करीब छह बजे एक नोट मिला जिसपर लिखा था, ‘‘26 जनवरी, 2018...

मुम्बई: मुम्बई हवाई अड्डे की कार्गो सुविधा पर ‘आईएसआईएस के हमले’ के बारे में आज एक नोट मिलने के बाद वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सूत्रों ने बताया कि एक निजी सुरक्षा गार्ड को कार्गो खंड के शौचालय में शाम करीब छह बजे एक नोट मिला जिसपर लिखा था, ‘‘26 जनवरी, 2018 या किसी भी वक्त कार्गो पर हमला : आईएसआईएस। ’’

सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षाबल के बम निष्क्रिय दस्ते एवं पुलिस पूरे इलाके की छानबीन कर रही है और नोट की सामग्री पर गहराई से विचार कर रही है। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने बताया कि कार्गो टर्मिनल क्षेत्र खाली करा लिया गया है और बम निष्क्रिय दस्ता मौके पर है।

सूत्रों के अनुसार वैसे यह नोट अफवाह जान पड़ता है लेकिन कार्गो क्षेत्र में विध्वंसविरोधी व्यवस्थाओं को परखा जा रहा है। सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हालांकि कार्गो क्षेत्र सीआईएसएफ की सुरक्षा में नहीं है लेकिन मुख्य हवाई अड्डा टर्मिनल क्षेत्र में यात्री जांच एवं चौकसी बढ़ा दी गई है। ’’ 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!