अभ्यास के लिए तमिलनाडु पहुंचा जापानी तटरक्षक जहाज

Edited By Punjab Kesari,Updated: 12 Jan, 2018 08:04 PM

japanese coast guard arrived in tamilnadu for practice

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बंदरगाह पर शुक्रवार को जापानी तट रक्षक जहाज त्सुगारु(पीएलएच-02) के पहुुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जहाज के कमांडिंग ऑफिसर युजी यामामातो ने कहा कि इस तरह के संयुक्त अभ्यास से दो राष्ट्रों के बीच...

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बंदरगाह पर शुक्रवार को जापानी तट रक्षक जहाज त्सुगारु(पीएलएच-02) के पहुुंचने पर उसका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जहाज के कमांडिंग ऑफिसर युजी यामामातो ने कहा कि इस तरह के संयुक्त अभ्यास से दो राष्ट्रों के बीच सद्भावना बढ़ेगी तथा संबंध मजबूत होंगे।

उन्होंने कहा इस तरह के अभयासों से समुद्री मोर्चे पर दोनों देशों के बीच आपसी समझ विकसित होगी। जापान की राजधानी टोक्यो में तट रक्षक मुख्यालय के लेफ्टिनेंट कमांडर कुराशिना ने कहा कि यह जहाज 18 जनवरी तक चेन्नई में रहेगा और फिर मलेशिया के पूर्व की ओर बढ़ेगा जहां यह एक अन्य सैन्य अभ्यास में भाग लेगा।

उन्होंने कहा कि जहाज एमवी अलोंद्रा रेनबो की घटना के बाद समुद्री सुरक्षा तथा सतर्कता के लिए तटरक्षक द्वारा इस तरह के संयुक्त अभ्यास किए जाते हैं। चेन्नई में 17 तथा 18 जनवरी को बंगाल की खाड़ी में यह अभ्यास किया जाएगा। इसमें भारतीय तटरक्षक के महानिदेशक राजेन्द्र सिंह तथा जापानी तटरक्षक के कमांडेंट एडमिरल सतोशी नाकाजीमा उपस्थित होंगे। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!