मेलबर्न कार हमले के आरोपी ने किया हैरानीजनक खुलासा

Edited By Punjab Kesari,Updated: 23 Dec, 2017 08:51 AM

melbourne car attack  driver charged with 18  of attempted murder

आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक कार के पैदल राहगीरों पर चढ़ाने के मामले में हैरानीजनक खुलासा हुआ है। इस हमले में कम 18 लोग घायल हो गए थे। घायल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसने ‘‘मुसलमानों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार’’ का बदला लेने के लिए हमला किया

मेलबर्न: आस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक कार के पैदल राहगीरों पर चढ़ाने के मामले में  हैरानीजनक खुलासा हुआ है। इस हमले में कम 18 लोग घायल हो गए थे। घायल करने वाले व्यक्ति ने कहा कि उसने ‘‘मुसलमानों के साथ होने वाले दुर्व्यवहार’’ का बदला लेने के लिए हमला किया। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने  कहा कि उसे घटना के किसी आतंकी समूह से संबंधित होने की अब तक जानकारी नहीं मिली है।

घायलों में एक भारतीय और 3  दक्षिण कोरियाई नागरिकों सहित 9 विदेशी  हैं।उनमें चीन, इटली, वेनेजुएला, आयरलैंड और न्यूजीलैंड का एक-एक नागरिक शामिल है। एक ऑस्ट्रेलियाई-अफगान चालक ने अपनी कार भीड़भाड़ वाली एक जगह पर घुसा दी थी जिसमें कई लोग घायल हो गए और घायलों में से तीन की हालत गंभीर है। अधिकारियों ने घटना को ‘‘जानबूझकर किया गया कृत्य’’ बताया.

32 साल का संदिग्ध शरणार्थी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया आया था और मादक पदार्थों की लत एवं मानसिक समस्या से ग्रस्त रहा है। प्रधानमंत्री मैलकम टर्नबुल ने दोहराया कि अधिकारियों को ‘‘अब तक’’ किसी आतंकी संबंध का पता नहीं चला है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे एक बड़े शहर में इस तरह से हमला होना स्तब्ध करने वाली घटना है।  
 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!