कांग्रेस को जब भी झूठ फैलाना होता है तो वह सिब्बल को मैदान में उतार देती है: PM मोदी

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Dec, 2017 09:42 PM

modi took sibal on the promise of reservation for patidars

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटीदार समुदाय से किए गए कांग्रेस के वादे को आज ‘झूठा’ करार दिया। कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर समुदाय के लोगों को आरक्षण की तय सीमा 50 फीसदी से पार जाकर आरक्षण देने का वादा किया है।

भावनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाटीदार समुदाय से किए गए कांग्रेस के वादे को आज ‘झूठा’ करार दिया। कांग्रेस ने गुजरात में सत्ता में आने पर समुदाय के लोगों को आरक्षण की तय सीमा 50 फीसदी से पार जाकर आरक्षण देने का वादा किया है।

गौरतलब है कि संख्याबल के मायने में राज्य में पाटीदारों का दबदबा है। हार्दिक पटेल के नेतृत्व वाली पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) को विधानसभा चुनाव से पहले कोटा फॉर्मूला देने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल को खासतौर पर निशाने पर लेते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस को जब भी झूठी बात फैलाना होती है, इस काम के लिए वह सिब्बल को मैदान में उतार देती है।

पीएएएस ने कांग्रेस के उस वादे को स्वीकार कर लिया है जिसमें कांग्रेस ने कहा था कि उ‘चतम न्यायालय द्वारा तय आरक्षण की सीमा 50 फीसदी से आगे जाकर वह पटेलों को आरक्षण देगी। पीएएएस ने इसी के आधार पर विपक्षी दल को समर्थन भी दिया। मोदी ने भावनगर में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ कांग्रेस पार्टी में एक वकील है जिनका नाम है कपिल सिब्बल।

जब भी कांग्रेस को झूठ फैलाना होता है, वह इस काम में उन्हें लगा देती हैं। ’’  उन्होंने कहा, ‘‘ वर्ष 2007 के चुनाव से पहले सिब्बल वीरमगम गए थे और कहा था कि कुछ दिनों में मोदी जेल जाएंगे। 2007 से 2014 तक सरकार उन्हीं की थी लेकिन क्या वह मुझे गिरफ्तार कर सके? उस वक्त आप जानते थे कि मोदी बढ़ रहे हैं और आपके लिए संभावित खतरा हैं लेकिन आप मुझे गिरफ्तार नहीं कर पाए। ऐसा करने की उनकी इ‘छा तो रही ही होगी लेकिन क्या मैं आपके सामने नहीं खड़ा? ’’

कांग्रेस और सिब्बल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि एक बार फिर वह गुजरात आकर झूठे वादे कर रहे हैं।  प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘ हम आपको ये देंगे, हम आपको वो देंगे, ऐसा कहकर आप लोगों को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ’’ मोदी ने कहा कि सिब्बल ने ऐसे बयान गुजरात के लोगों को डराने के लिए दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘उस समय भी उन्होंने (सिब्बल ने) गुजरात के लोगों को डराने के लिए ऐसे बयान दिए थे। लेकिन 2017 में उन्हें यह समझ में आ गया कि गुजरात को डराया नहीं जा सकता इसलिए इस समय वह क्या कर रहे हैं। वह लोगों को झूठे वादे करके अपनी तरफ खींचना चाहते हैं। ’’ 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!