जाधव मामला:अपने झूठ को सच साबित करने के लिए पाक की एक और नापाक चाल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 27 Dec, 2017 08:00 PM

pak sent jadhav  s wife for forensic examinatio

पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी की जूतियां फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी हैं ताकि उनमें पाई गई संदिग्ध वस्तु की प्रकृति का निर्धारण किया जा सके। मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बुधवार को यह बात कही गई।  ‘पाकिस्तान टुडे’ के अनुसार विदेश कार्यालय...

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव की पत्नी की जूतियां फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दी हैं ताकि उनमें पाई गई संदिग्ध वस्तु की प्रकृति का निर्धारण किया जा सके। मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में बुधवार को यह बात कही गई।  ‘पाकिस्तान टुडे’ के अनुसार विदेश कार्यालय (एफओ) के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि जूतियों में पाई गई ‘धातु की वस्तु’ कोई कैमरा थी या रिकार्डिंग चिप।

जाधव की पत्नी की जूतियों में धातु की वस्तु: पाक विदेश कार्यालय
डॉन में प्रकाशित एक अलग रिपोर्ट में विदेश कार्यालय ने पुष्टि की कि जाधव की पत्नी की जूतियों में ‘धातु की वस्तु’ पाई गई। इन जूतियों को भारतीय कैदी के साथ उनकी मुलाकात से पहले सुरक्षा अधिकारियों ने रख लिया। फैसल ने कहा कि जाधव की पत्नी की जूतियों को जांच के लिए रख लिया गया जबकि जेवर समेत अन्य सामान लौटा दिए गए। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी जूतियां रख लिए जाने के बाद उन्हें वैकल्पिक जूतियां दी गईं।

सुरक्षा आधार पर जब्त की गई जूतियां
विदेश कार्यालय ने मंगलवार रात के अपने वक्तव्य में ‘धातु की वस्तु’ का उल्लेख नहीं किया था और कहा था कि जूतियों में ‘कुछ’ था। एक वक्तव्य में पाकिस्तान ने मंगलवार रात भारत के उन दावों को ‘निराधार’ बताकर खारिज कर दिया था जिसमें कहा गया था कि जाधव की पत्नी और मां को प्रताडि़त किया गया। पाक ने दावा किया था कि जाधव की पत्नी की जूतियों को सुरक्षा आधार पर जब्त कर लिया गया क्योंकि उसमें ‘कुछ’ था। विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, ‘‘जूतियों में कुछ था। इसकी जांच की जा रही है। हमने उन जूतियों के बदले में एक जोड़ी दूसरी जूतियां दीं। मुलाकात के बाद उनके सारे जेवरात आदि सामान लौटा दिए गए।’’

पाक ने किया धार्मिक संवेदनाओं का निरादर: भारत
उन्होंने कहा कि जाधव की पत्नी को बदले में दूसरी जूतियां दी गईं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक वक्तव्य में कहा कि पाकिस्तान इस हद तक चला गया कि उसने जाधव से मुलाकात से पहले उनकी मां और पत्नी के मंगल सूत्र, चूडिय़ां और ङ्क्षबदी उतरवा ली। भारत ने पाकिस्तान पर सुरक्षा के बहाने परिवार के सदस्यों की सांस्कृतिक और धार्मिक संवेदनाओं का निरादर करने का आरोप लगाया था। वक्तव्य में कहा गया, ‘‘इसमें मंगल सूत्र, चूडिय़ां और ङ्क्षबदी हटाना शामिल है। साथ ही वस्त्र भी बदलवाए गए जिसकी सुरक्षा के लिए जरूरत नहीं थी।’’

पाक विदेश कार्यालय ने कहा कि पाकिस्तान ‘निरर्थक वाक्युद्ध’ में नहीं पडऩा चाहता है और जाधव से उनकी मां और पत्नी की मुलाकात के दौरान अधिकारियों के रवैये के बारे में भारत के निराधार आरोपों को सिरे से खारिज करता है। वक्तव्य में कहा गया, ‘‘अपना गुनाह कबूल कर चुके दोषी आतंकवादी और जासूस जाधव की मां और पत्नी के मुलाकात करने के तकरीबन 24 घंटे बाद भारत की ओर से लगाए गए आरोपों और गलतबयानी को साफ तौर पर खारिज किया जाता है।’’ इसमें कहा गया है कि अगर भारत की ङ्क्षचताएं गंभीर हैं तो अतिथियों या भारतीय डीएचसी (उप उच्चायुक्त) को उन्हें मुलाकात के दौरान मीडिया के सामने उठाना चाहिए था, जो सहज उपलब्ध थी।

वक्तव्य में कहा गया, ‘‘हम निरर्थक वाक्युद्ध में नहीं पडऩा चाहते हैं। हमारा खुलापन और पारर्दिशता इन आरोपों को झुठलाती है।’’  गत 25 दिसंबर की मुलाकात की तस्वीरें पाकिस्तान ने जारी की थीं। इनमें जाधव को शीशे की एक दीवार के पीछे बैठा दिखाया गया था जबकि उनकी मां और पत्नी दीवार की दूसरी तरफ बैठी थीं। उन्होंने इंटरकॉम पर बातचीत की और समूची 40 मिनट की कार्यवाही की लगता है वीडियो रिकॉॢडंग की गई। जाधव को पिछले साल मार्च में गिरफ्तारी किया गया था। जाधव को पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के लिए मौत की सजा सुनाई थी। इस आरोप को भारत ने मनगढंत बताकर खारिज किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!